- आज की तिथि
आषाढ़ – चौथा माह (04)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं )
वार/दिन- रविवार ( 01 ला वार/दिन )
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ ꧂༻❀┅┉┈
आज तिथि ५१२६ /०४-०१-०८ /०१
युगाब्द ५१२६/ आषाढ़ शुक्ल अष्टमी, रविवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/04/01/08/01♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
आषाढ़ – चौथा माह (04)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं )
वार/दिन- रविवार ( 01 ला वार/दिन )
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣8️⃣ 🌞 0️⃣1️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
आठ पहर यूॅ ही गया, माया, मोह, जंजाल ।
राम नाम हृदय नहीं, जीत लिया जम काल ।।
✍ मनुष्य ऐसे व्यवहार करता है जैसे वह अजर-अमर है ।
✍ उसका अहम (मै) उसको अपनी गलतियों को स्वीकार ही नही करने देता ।
✍ जबकि वह जानता है कि गलतियों में सुधार ही उसको (राम) श्रेष्ठ बनाने की ओर अग्रसर करेगा ।
✍ माया-मोह में इतना लिप्त/व्यस्त है कि कहेगा मरने की भी फुर्सत नहीं है ।
✍ मरने का समय आ जाए तो ईश्वर से अतिरिक्त समय मांगने हेतु, अपना स्तर,भिखारी से भी नीचे गिरा लेता है ।
आज तिथि ५१२६ /०४-०१-०८ /०१ युगाब्द ५१२६/ आषाढ़ शुक्ल अष्टमी, रविवार की पावन मंगल बेला में “मृत्यु (हकीकत) को सदैव याद रखने के संकल्प” के साथ, नित्य की भाँति आपको मेरा “राम-राम”। #campussamachar.com,
प्रस्तुति – ललित अग्रवाल