लखनऊ , 14 जुलाई .campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( पाण्डेय गुट ) ने अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन का ध्यान आकर्षित करते हुए सहायता प्राप्त अशासकीय शिक्षण संस्थानों के राज्य कर्मियों के पेंशनरों की भांति 30 जून / 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों को 1 जुलाई / 1 जनवरी को अनुमन्य एक नोशनल वेतन वृद्धि की सुविधा प्रदान कर उनके पेंशन पुनरीक्षण किए जाने की मांग की है.
इस संबंध में संगठनों की मांग पर वित्त सामान्य -(3 ) अनुभाग ने माध्यमिक एवं बेसिक विभाग के अपर मुख्य सचिव / सचिव को विभागीय आदेश तक जारी कर दिया गया है. यह जानकारी संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहां जारी अपनी एक फ्रेश विज्ञप्ति में दी है. शिक्षक नेता श्री त्रिपाठी ने बताया कि उक्त के संबंध में विशेष सचिव नील रतन कुमार वित्त (सामान्य) अनुभाग -3 दिनांक 25 जून 2024 को राजाज्ञा संख्या सा 3- 237 / दस – 2024 निर्गत कर अपर मुख्य सचिव , प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा , प्राविधिक शिक्षा , बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन के नाम संबोधित अपने आदेश में 30 जून को सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को एक वैकल्पिक वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने संबंधी शासनादेश संख्या11/2024 सामान्य 3- 227/10 -190/4 / 2024 दिनांक 12 जून 2024 की ही तरह एक वेतन वृद्धि की सुविधा (लाभान्वित ) करने का विभागीय आदेश जारी करने का निर्देश प्रदान भी कर दिया गया है.
शिक्षक नेता त्रिपाठी ने शासन का उपरोक्त बिंदुओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया है . साथ ही शिक्षक विभाग के सक्षम सभी उच्च शिक्षा अधिकारियों से जल्द से जल्द विभागीय आदेश निर्गत करने निर्गत कर उच्च शिक्षण पेंशनरों/ पारिवारिक पेंशनरों को सरकार की मंशा के अनुरूप एक वृद्धि प्रदान करते हुए लाभान्वित किए जाने की मांग की है . शिक्षक नेता श्री त्रिपाठी ने भविष्य में वित्त (सामान्य) -3 उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत होने वाली सभी राजाज्ञाओं / शासनादेशों में साथ ही साथ सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को समाहित करते हुए आदेश निर्गत की जाने की भी मांग की है।