लखीमपुर -खीरी , 13 जुलाई . campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) की एक महत्वपूर्ण बैठक युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर में, लखीमपुर के शिक्षक के साथ आयोजित की गई . लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मनोज पाण्डेय की उपस्थिति में इस बैठक में शिक्षकों की समस्याओं की जानकारी लेने के साथ साथ इनके समाधान के उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई । इसके साथ लखीमपुर के सेवानिवृत शिक्षकों के साथ भी बैठक हुई। संगठन के प्रयास से लखीमपुर जिले के शिक्षकों के जी पी एफ भुगतान हेतु धन अब कोषागार मे उपलब्ध हो गया है।
लुआक्टा के अध्यक्षडा मनोज पांडेय और महामंत्री डा अंशु केडिया की और से यह जानकारी दी गई है .