भोपाल.मॉडल आई.टी.आई गोविन्दपुरा, भोपाल में 28 अक्टूबर को प्रात : 10.30 बजे से जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक युवाओं के लिए एक दिन पूर्व 27 अक्टूबर को प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी, भोपाल ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में आने वाले सभी आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं अपने बायोडाटा के साथ आएं। रोजगार मेले में कंपनियों द्वारा तत्समय साक्षात्कार कर अपनी शर्तों पर भर्ती की जाएगी।
रोजगार मेले में एचडीबी फायनेंस, मुथूट फायनेंस, पे.टी.एम. इनोसोर्स, लोटस इंटरप्राइजेस, एक्सि बैंक, प्राइम वन भोपाल, सतीन क्रेडिट केयर, फूशन माइक्रोफाइनेंस भोपाल, एलआईसी भोपाल, आरशोर टीम सोलूशन, नवकिसान बायो, मेग्नम बीपीओ, क्वीस कार्पो सहित विभिन्न कपंनियां शामिल होंगी।
इन पदों पर होनी है भर्तियां
रोजगार मेले में मशीन ऑपरेटर, ट्रेनीज वर्कर, डिलेवरी बॉय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, ऑटोमोबाइल्स, ऑफिस असिस्टेंट आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। कक्षा 10वीं से 12वीं, स्नातक, बीकॉम, बीएससी, आईटीआई डिप्लोमा तथा एमबीए तक योग्यता वाले आवेदक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच अलग कंपनियों द्वारा अलग-अलग पद हेतु निर्धारित की गई है। विभिन्न पदों के लिये 5 हजार से लेकर 15 हजार तक का वेतनमान निर्धारित है।
मेले में सभी आवेदकों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।