Breaking News

CORONA UPDATE : देश में 102.94 करोड़ के टीके लगे लेकिन कोरोना के 15, 428 मरीज भी मिले

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 102.94 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं

बीते चौबीस घंटे में 12,428 नए मामले सामने आए। बीते 238 दिनों में सबसे कम मामले मिले

स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.19 प्रतिशत। मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक

पिछले 24 घंटों में 15,951 कोविड रोगी ठीक हुए; स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 3,35,83,318 हो चुकी है

सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.48 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम

भारत में वर्तमान में 1,63,816 सक्रिय मामले हैं,241 दिनों में सबसे कम

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.24 प्रतिशत है; पिछले 32 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है

दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.10 प्रतिशत है,पिछले 22 दिनों से 2 प्रतिशत से कम

अभी तक कुल 60.19 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech