लखनऊ. डॉ. राम मनोहर लोहिया फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिवराम निषाद ने फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव के निर्देश पर लखनऊ के उत्तर विधान सभा का प्रभारी नीरज सिंह को मनोनीत किया है।
राजधानी के फैजुल्लागंज में फाउण्डेशन के पदाधिकारियों और सहयोगियों की मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर नीरज सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ समाजवादी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का फीता काटने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है। नीरज ने सरकार की नीतियों पर चोट करते हु कहा कि देश व प्रदेश शिक्षा व्यवस्था बर्वाद हो रही है और आज स्थिति यह हो गई है कि छात्र शिक्षा से वंचित होता जा रहा है और उनका भविष्य अंधकार मय दिख रहा है।
मंहगाई का यह दौर आजादी के बाद कभी नहीं आया अब तो यही अनुभव हो रहा है। इस सरकार ने जनता से साफ झूठ बोला इन्होने कहा था कि कोरोना संकट के चलते छात्रों की फीस मांफ की जाएगी। लेकिन फीस माफी तो दूर शिक्षा फीस और बढ़ाकर वसूली जा रही है।
आगामी विधान सभी चुनाव 2022 में प्रदेश की जनता प्रचंड बहुमत से समाजवादी सरकार बनाने जा रही है। इस मौके पर संतोष यादव, सुशील यादव, रेशमा राजपूत, राजू राजपूत, सीमा वर्मा, सरिता पाण्डेय, अभनू यादव, अजय वाल्मीकि, सुनीता सिंह राम हरख मौर्या, सुनीता यादव, सफ़ाद अली सि तथा कई लोग मौजूद भी रहे।