लखनऊ. लखनऊ के नए जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) डॉ.अमरकांत सिंह ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। पहले वे शिक्षा भवन परिसर में ही बीएसए के रूप में कर चुके हैं लेकिन अब नई जिम्मेदारी मिली है। पहला दिन होने के कारण सब कुछ सामान्य रहा और वे विभागीय कामकाज के मामले में जानकारी लेने में व्यस्त रहे। इस बीच शिक्षक-कर्मचारियों ने उनसे भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
इस बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ.आरपी मिश्र के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह से लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज और सेंटीनियल कॉलेज के 4 माह के बकाया वेतन के साथ ही जनपद के सभी विद्यालयों का वेतन दीपावली से पूर्व भुगतान कराये जाने की मांग की। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वस्त किया कि वेतन भुगतान की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। डॉ. सिंह ने बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका रागिनी यादव का अगस्त माह का वेतन रोकने जाने का मामले में सख्ती दिखाते हुए प्राचार्य से तत्काल वेतन बिल प्रस्तुत करने के लिए कहा।
माध्यमिक शिक्षक संघ लखनऊ के पदाधिकारी क्रिश्चियन व सेंटीनियल इंटर कॉलेज के शिक्षकों-कर्मचारियों के हितों को लेकर आंदोलनरत है। यहां के शिक्षकों-कर्मचारियों को नियमित वेतन नहीं मिल रहा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र के साथ जिलाध्यक्ष डा आरके त्रिवेदी प्रदेशीय मंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा जिलामंत्री अरुण कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष महेश चंद्र एवं आय-व्यय निरीक्षक विश्वजीत सिंह ने सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 अमरकांत सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर वार्ता की।
शिक्षक नेताओं ने शिक्षिका रागिनी यादव के मामले को भी उठाया। डॉ. सिंह ने बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज, मोती नगर की प्रधानाचार्या को फोन कर रागिनी यादव के अगस्त माह के वेतन का बिल तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।