Breaking News

UP में PM : सिद्धार्थनगर में गरजे मोदी, कहा-पिछली सरकारों में 24 घंटे घूमती थी भ्रष्टाचार की ‘साइकिल’

नौ मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन, 1 बजे पहुंचेंगे वाराणसी

नई दिल्ली/लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की यात्रा पर सिद्धार्थ नगर पहुंच चुके हैं। उन्होंने महात्मा बुद्ध की धरती सिद्वार्थ नगर में बीएसए के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया और विकास के लिए नई इबारत लिखने के साथ केंद्र सरकार व योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कार्यक्रम में वे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ पहुंचे। इस अवसर पर पीएम मोदी समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पर भी निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले यहां २४ घंटे भ्रष्टाचार की साइकिल घूमती रहती थी लेकिन अब यह सब कैसे हो रहा ? उन्होंने कहा कि इसके पीछे इच्छाशक्ति है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले सरकारों ने पूर्वांचल की छवि को खराब किया है और भ्रष्टाचार की इंतिहा थी लेकिन अब पूर्वांचल दौडऩे लगा है और ये पूरे देश में मेडिकल हब बनेगा। मेडिकल कालेज खुलने से पढ़ाई तो होगी ही लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी और इससे बड़ी संख्या में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

सीएम योगी की प्रशंसा की

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सांसद रहते पूर्वांचल में बुखार को रोका था और कई बड़े विकास कार्य किए और अब मुख्यमंत्री के रूप में सेवा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योगी को यूपी के लोगों ने सेवा करने का मौका दिया है और वे अच्छे ढंग से कर रहे हैं। पीएम मोदी ने भोजपुरी में बोलकर ….स्वस्थ और निरोग भारत कैय सपना पूरा करै बधै केैय एक बड़ा कदम हैय, आप सब कैय बधाई कहकर सीधा संवाद किया। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1.15 बजे वाराणसी में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे। वे वाराणसी के लिए 5200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

इन जिलों के मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन
उद्घाटन किए जाने वाले नौ मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में स्थित हैं। केंद्र प्रायोजित योजना के तहत “जिला/रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना” के लिए 8 मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं और जौनपुर में एक मेडिकल कॉलेज को राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों के माध्यम से स्थापित किया गया है तथा इसका संचालन भी शुरू हो गया है। इन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण पर २२३९ करोड़ रुपए व्यय हुए हैं।
केंद्र प्रायोजित योजना के तहत पिछड़े और आकांक्षी जिलों के साथ-साथ उन जिलों को वरीयता दी जाती है, जहां सुविधायें उपलब्ध नहीं हैं। इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता में वृद्धि करना, मेडिकल कॉलेजों के वितरण में मौजूदा भौगोलिक असंतुलन में सुधार करना और जिला अस्पतालों की मौजूदा अवसंरचना का प्रभावी ढंग से उपयोग करना है। योजना के तीन चरणों के अंतर्गत, देश भर में 157 नए मेडिकल कॉलेज मंजूर किए गए हैं, जिनमें से 63 मेडिकल कॉलेजों का पहले से ही संचालन किया जा रहा है।

ये ट्वीट पढ़िये (साभार PIB)

क्या कभी किसी को याद पढ़ता है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ हो? बताइए, क्या कभी ऐसा हुआ है? पहले ऐसा क्यों नहीं होता था और अब ऐसा क्यों हो रहा है, इसका एक ही कारण है- राजनीतिक इच्छाशक्ति और राजनीतिक प्राथमिकता: PM @narendramodi

आज यूपी के लोग ये भी देख रहे है कि जब योगी जी को जनता-जनार्दन ने सेवा का मौका दिया तो कैसे उन्होंने दिमागी बुखार को बढ़ने से रोक दिया, इस क्षेत्र के हजारों बच्चों का जीवन बचा लिया। सरकार जब संवेदनशील हो, गरीब का दर्द समझने के लिए मन में करुणा का भाव हो तो इसी तरह काम होता है: PM

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech