लखनऊ. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुखभाई की उपस्थिति में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभावी एवं भविष्यकालीन अनुगामी कार्य योजना नियोजनके लिए गोरक्ष प्रांत नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
गोरखपुर प्रांत के पदाधिकारियों में डॉ0सच्चिदानंद (अखिल भारतीय सहसंगठन मंत्री), डॉ. राजेश बरनवाल जी (प्रांत नमो पालक) एवं डॉ. महेंद्र अग्रवाल (गोरक्ष प्रांत सहसंघचालक तथा नमो संपर्क अधिकारी) एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नमो सदस्यों द्वारा सम्पूर्ण देश के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाली यथा- पूर्वोत्तर धन्वन्तरि यात्रा, जम्मू-काश्मीर ऋषि कश्यप यात्रा, दक्षिण भारत की ऋषि अगस्त यात्रा आदि की विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में इन चर्चाओं के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रशंसा की।
बैठक में 25-26 दिसम्बर 2021 को सीमा जागरण मंच के सहयोग एवं मुख्यमंत्री के प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश एवं बिहार के नेपाल सीमा पर आयोजित होने वाली गोरक्ष यात्रा हेतु उन्होंने विशेष शुभकामनाएं दी। इस यात्रा में अनेक एलोपैथी एवं दंतरोग संबंधित चिकित्सा छात्र, निवासी चिकित्सक, चिकित्सा शिक्षक एवं विभिन्न विशेषज्ञ निजी चिकित्सक भारत नेपाल सीमा पर चिकित्सा शिविर में सहभागी होंगे। यात्रा का आरंभ 25 दिसंबर को गोरखपुर से तथा समापन 26 दिसंबर सायं अयोध्या में प्रस्तावित है।