लखनऊ , 10 जून,campussamachar.com, । उत्तर प्रदेश पुस्तकालय संघ लखनऊ शाखा के पदाधिकारियों का चुनाव गत दिवस दिनांक 09 जून 2024 को हुआ । इसमें सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे । उपला ( उ प्र पु संघ) लखनऊ शाखा का निर्वाचन पूर्व निर्धारित समय और प्रक्रिया के अनुसार संपन्न किया गया।
राजेंद्र शंकर मिश्र चुनाव अधिकारी रहे और पूरा चुनाव उन्हीं की देखरेख में आम सभा रामेश्वरम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट, निकट सेवा हास्पिटल सीतापुर रोड लखनऊ के सभागार में आयोजित हुई । उ प्र पुस्तकालय संघ चुनाव मे निम्नलिखित आजीवन सदस्यों को कार्यकारिणी के पदाधिकारी के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया है
ये बने पदाधिकारी :
1-विनोद कुमार मिश्र अध्यक्ष
2-मो एहितिसाम उपाध्यक्ष
3-अभिषेक प्रताप सिंह सचिव
4-सुशील कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष
5-रमेश चंद्र गुप्ता संयुक्त सचिव
6-रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव सदस्य
7-सुनील कुमार सदस्य
8-डा मनीष कुमार बाजपेई
9-हिमांशु कुमार अंचल
10-अफरोज आलम
11-सुशील कुमार त्रिपाठी