- आज की तिथि
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – पंचमी ( 05 वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
आज तिथि ५१२६ /०३-०१-०५ /०३ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, पंचमी मंगलवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/01/05/03♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – पंचमी ( 05 वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣5️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣ ꧂༻
नर नारी के सुख को,
खांसि(नपुंसक)नाहि पहिचान ।
त्यों ज्ञानी के सुख को,
अज्ञानी नाहि जान ।।
✍ नर-नारी के मिलन से सृष्टि के सृजन का कार्य चलता रहता है ।
✍ जिस प्रकार स्त्री पुरुष के मिलन के सुख को नपुंसक नहीं समझ सकता है।
✍ उसी प्रकार ज्ञानी होने का सुख एक अज्ञानी नहीं जान सकता है ।
✍ ठीक उसी प्रकार ईश्वर से प्रेम करके मिलने वाले सुख और आनन्द का अमृतपान, प्रेम करके ही प्राप्त किया जा सकता है ।
✍ अब शायद यह बताने की जरूरत नहीं है कि प्रेम करने के लिए ईश्वर कहाँ-कहाँ मिलेगा ।
आज तिथि ५१२६ /०३-०१-०५ /०३ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, पंचमी मंगलवार की पावन मंगल बेला में, ईश्वर से निस्वार्थ प्रेम का संकल्प लेते हुए, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।
- प्रस्तुति : ललित अग्रवाल