- समापन अवसर पर पौराणिक चितौरा झील पर स्थित महाराजा सुहेलदेव के अश्वारोही प्रतिमा के समक्ष पौराणिक विश्व प्रसिद्ध सूर्य कुंड ,मुक्ति के लिए सामूहिक प्रतिज्ञा भी लिया गया।
बहराइच, 11 जून campussamachar.com, , राष्ट्रनायक वीर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव दी जी की 990वीं विजय महोत्सव कार्यक्रम आज सुहेलदेव स्मारक चितौरा झील के तट पर श्रद्धा , आस्था एवं भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित तमाम धार्मिक व सनातन धर्म प्रतिनिधियों ने महाराज सुहेलदेव के अश्वारोही प्रतिमा के समक्ष विश्व प्रसिद्ध पौराणिक सूर्य मंदिर को मुक्त कराने का सामूहिक संकल्प भी लिया।
latest Bahraich News : महाराजा सुहेलदेव स्वाभिमान संघ के बैनर तले आयोजित विजयी महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा विजय भार शिव ने कहा कि , मध्यकाल में जब विदेशी आक्रांता सैयद सालार मसूद गाजी ने भारत पर आक्रमण किया था और सनातन धर्म का मानमर्दन करते हुए हिन्दू धर्मावलंबियों को मार काट कर तबाही मचाई थी और धर्म भृष्ट कर रहा था तब श्रावस्ती नरेश महाराजा सुहेलदेव ने मसूद गाजी उसकी एक लाख से अधिक सेना को चितौरा की विजयी धरती पर सन 1033 ईसवी में आज ही के दिन मार गिराया था और समूचे विश्व मे सनातन धर्म का डंका बजाया था तब से सनातन धर्मी महाराजा सुहेलदेव का विजय महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करते चले आ रहे हैं।
Bahraich News In Hindi : राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आवाहन करते हुए कहा कि , रास्ट्र रक्षक सुहेलदेव राजभर के विजयी यशगान को अमर करने के लिए समाज धर्म व राष्ट्रहित में आवश्यक है की पौराणिक सूर्य कुंड जिसपर की विधर्मियों ने कब्जा कर हिन्दू धर्म का मानमर्दन कर रहे हैं उसपर अविलंब सूर्य कुंड की स्थापना के लिए संघर्ष शुरू किया जाए और उसकी कार्ययोजना बनाई जाए।
Bahraich News today : हनुमंत पीठाधीश्वर महंत विष्णु देवाचार्य जी महाराज ने कहा कि , सनातन धर्म सभी धर्म मे महान है और सनातन धर्म की रक्षा के लिए आवश्यक है कि , हम हिन्दू धर्मावलंबी एकजुट होकर महाराजा सुहेलदेव के शौर्य गाथा से जन-जन को अवगत कराएं तथा पौराणिक सूर्य कुंड की मुक्ति के लिए प्रभावी प्रयास शुरू किया जाए ताकि हमारा विश्व गुरु बनने का संकल्प पूर्ण हो सके।
Bahraich News : कार्यक्रम का संचालन रूल ऑफ लॉ सोसायटी देवी पाटन मंडल अध्यक्ष राकेश चंद्र श्रीवास्तव व संजीव श्रीवास्तव अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन (अवध) ने किया। आयोजित महोत्सव को राजभर समाज नेता डॉ० धर्मेंद्र राजभर , लोकगायक जनार्धन राजभर , वरिष्ठ भाजपा नेत्री निशा शर्मा , महिला मोर्चा भाजपा जिला संयोजक सोनी श्रीवास्तव , सिख समाज नेता सरदार परविंदर सिंह सिम्मी , समाजसेवी डॉ० राधेश्याम गुप्ता , किसान नेता अनूप श्रीवास्तव , समाजसेवी प्रकाश चंद्र राजभर , युवा नेता दिनेश कुमार चौहान , सन्त अयोध्या कृपाल दास जी महाराज , सविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी , कवि गुलाब जायसवाल व कवि अदित्य भान सिंह , आर्य समाज नेता लक्ष्मण आर्य , समाजसेवी अनिल मिश्र एडवोकेट , साहित्यकार पुण्डरीक पाण्डेय , लेखक रमेश तिवारी , समाजसेवी परशुराम राजभर , इंजीनियर रामानन्द राजभर , अखिलेश राजभर (बक्सर) , रामायण राजभर , वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र सिंह , नीरज सिंह , डॉ० अरुण राजभर , साहित्यकार दयानंद शर्मा , रामप्रसाद , कृष्ण कुमार विवेक सक्सेना , हरित कुमार यादव समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर पौराणिक चितौरा झील पर स्थित महाराजा सुहेलदेव के अश्वारोही प्रतिमा के समक्ष पौराणिक विश्व प्रसिद्ध सूर्य कुंड ,मुक्ति के लिए सामूहिक प्रतिज्ञा भी लिया गया।