Breaking News

Campussamachar | Latest Katni News, Videos & Updates – कटनी समाचार : विजय मेमोरियल हॉस्पिटल कटनी में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित , बड़ी संख्या में लोग हुए लाभान्वित

  • मिश्र बंधुओ ने सभी से अपील करते हुए आग्रह किया कि मानव सेवा में हमारा परिवार हमेशा अग्रणी रहा है और समय, समय पर विशेषज्ञ चिकित्सको के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होता रहेगा । साथ ही जनमानस से इन स्वास्थ्य शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

कटनी, ( मध्यप्रदेश ) 11 जून ,campussamachar.com, ।  प्रियदर्शिनी बस स्टैंड के सामने स्थित  विजय मेमोरियल हॉस्पिटल ( Vijay Memorial Hospital inKatni) में नगर के प्रथम महापौर विजेन्द्र मिश्र (राजा भैया) के नेतृत्व में अपने पूज्य पिता श्री पं. विजय प्रकाश मिश्र की पावन स्मृति में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

Katni Latest News : विजय मेमोरियल हॉस्पिटल ( Vijay Memorial Hospital inKatni) के संचालक  शुभ प्रकाश मिश्र एवं   कुशल प्रकाश मिश्र ने बताया कि आज शिविर का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष  रामरतन   पायल, वरिष्ठ नेता   सुनील उपाध्याय,  मृदुल मिश्रा  , एवं  पारस जैन के द्वारा किया गया।   अतिथियों ने मानव सेवा की दिशा में कराए जा रहे इस पवित्र कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए चिकित्सक गणों से भेट करते हुए उन्हें बधाई दी साथ ही शुभ प्रकाश मिश्र एवं कुशल प्रकाश मिश्र को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनसे हमेशा इस तरह के मानवीए आयोजन करते रहने की प्रेरणा प्रदान की।

Latest Katni News : मिश्र बंधुओ ने बताया कि आज के स्वास्थ्य शिविर में लगभग 550 बीमार, निशक्त, एवं आर्थिक कमजोर रोगियों का नि: शुल्क परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं नि:शुल्क प्रदान की गई ।  आज शिविर में नागपुर के हृदय रोग, एवं मधुमेह, ब्लड प्रेशर, थायराइड, दमा एवं ब्रेन संबधी रोगो के विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत वानखेड़े, एवं श्याम शाह मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुजाता त्रिपाठी जी एवं दिल्ली के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपेश साहू जी एवं हर्बल एवं होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. योगेश गौतम जी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।  शिविर में मिश्र बंधुओ ने सभी से अपील करते हुए आग्रह किया कि मानव सेवा में हमारा परिवार हमेशा अग्रणी रहा है और समय, समय पर विशेषज्ञ चिकित्सको के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होता रहेगा साथ ही जनमानस से इन स्वास्थ्य शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

 

Katni Latest News : इस सफल स्वास्थ्य शिविर में मित्र बंधुओ के सहयोगी में साथियों के रूप में   सीमांत दुबे, सुधांश पांडे, ऋषि गौर, विपिन निगम, अंकित सोनी, अर्शिव सेन, कृष्ण प्यासी, आयुष साहू, हर्ष सोनी, दिव्य मिश्रा, हर्ष पाठक, शिवा चौहान, योगेश गौतम, प्रशांत गौतम, मोहित निषाद, मनोज कोरी, विजय दुबे, संतोष गौतम, संजय तिवारी, बाल्मिक पांडे, अभिषेक बडगैया, अंजनी परोहा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, राजू पोपटानी एवं साथियों की उपस्थिति रही।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech