Breaking News

Latest CG news : नारी सशक्तिकरण प्रशिक्षक प्रशिक्षण, शिविर चंद्रपुर में सम्पन्न , 24 टोली ने दी शानदार प्रस्तुति

  • कार्यक्रम की समाप्ति में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के संयोजक व समस्त बहनों के आत्मीय भैया आदरणीय  ओम प्रकाश राठौर उपस्थित रहें व उनके व आदरणीया कुंती दीदी के कर कमलों द्वारा समस्त बहनों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर अद्भुत व अविस्मरणीय रहा।

रायपुर /सक्ति  , 11 जून campussamachar.com, । gaaytriगायत्री परिवार की ओर से   दिनांक 5 जून 2024 से 9 जून 2024 तक, मां चंद्रहसिनी की नगरी चंद्रपुर में 5 दिवसीय आवासीय नारी सशक्तिकरण प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ।  इस  शिविर मे छ ग के लगभग 200 बहनों का पंजीयन हुआ, विशेष रूप से 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाएँ व स्थानीय शिक्षिका बहनें इस शिविर में प्रतिभागी रहीं।

कोरबा जिले की बहने कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई कल्याणी दीदी की पूरी टीम ,शिविर अंतर्गत नारी जागरण की आवश्यकता, महत्व, व नारी की भूमिका, नारी सशक्त कैसे बनें, महिला मंडल को सक्रिय व सशक्त बनाने के उपाय, महिला मंडल द्वारा सम्पादित किए जाने वाले कार्ययोजनाओ का प्रशिक्षण दिया गया, इसके साथ ही बाल संस्कार शाला के संचालन के सफल सूत्र, आवश्यकता, महत्व व कक्षा संचालन का प्रायोगिक प्रशिक्षण हुआ। कन्या कौशल शिविर की आवश्यकता, महत्व, व्यक्तित्व निर्माण के परिषकृत सूत्र,कन्या जीवन में तनाव व प्रबंधन, ब्रह्मचर्य साधना, स्वास्थ्य सूत्र, व्यसन मुक्ति आदि कक्षाओं का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही दीप यज्ञ व कर्मकांड हेतु मंत्रोचार का अभ्यास कराया गया।

latest korba news : गर्मी व उमस भरी दोपहर में बहनों द्वारा धैर्य का परिचय देते हुए 5 दिन तक निष्ठा पूर्वक प्रशिक्षण लिया गया व अंतिम 2 दिन लगभग 24 टोली द्वारा प्रस्तुति दी गयी जो बहुत ही प्रशंसनीय व अनोखा रहा। कार्यक्रम की समाप्ति में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के संयोजक व समस्त बहनों के आत्मीय भैया आदरणीय  ओम प्रकाश राठौर उपस्थित रहें व उनके व आदरणीया कुंती दीदी के कर कमलों द्वारा समस्त बहनों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर अद्भुत व अविस्मरणीय रहा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech