- आयुष पटेल की माता श्रीमती रीता वर्मा बाराबंकी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में टीचर हैं।
लखनऊ , 10 जून, campussamachar.com, । JEE एडवांस में लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ ( lucknow university ) के लोक प्रशासन विभाग में कार्यरत रवींद्र वर्मा के पुत्र आयुष पटेल ने 5366 रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। आयुष पटेल ने इंटरमीडिएट की परीक्षा सेंट जोजेफ इण्टर कॉलेज गोमतीनगर लखनऊ से ICSC बोर्ड से उत्तीर्ण किया था। परिवार को इतनी बड़ी खुशी मिलने पर मिठाई बांटी गई और आयुष पटेल को आगे की बेहतर पढ़ाई के लिए शुभकामनायें दी गई ।
lucknow university news : आयुष पटेल की माता श्रीमती रीता वर्मा बाराबंकी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में टीचर हैं।
देखें कितने मिले अंक