Breaking News

UP NEWS : अटेवा की औरैया में पदयात्रा आज, किया जनसंपर्क, ज्यादा शिक्षकों-कर्मचारियों से आने की अपील

औरैया.ऑल टीचर्स एंड इम्प्लाई वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा)/एनएमओपीएस संगठन द्वारा 22 अक्टूबर को एनपीएस भारत छोड़ो पद यात्रा को सफल बनाने के लिए अटेवा पदाधिकारियों ने कई विभागों में संपर्क अभियान चलाया। इस अटेवा जिलाध्यक्ष व महामंत्री ने तहसील, बिजली व पीडब्ल्यूडी आदि विभागों में संपर्क कर पदयात्रा हेतु समर्थन माँगा।

बुधवार को अटेवा द्वारा संपर्क अभियान के तहत अटेवा जिलाध्यक्ष अमन यादव व कोषाध्यक्ष देवेन्द्र राजपूत ने पीडब्ल्यूडी विभाग दिबियापुर व सिंचाई विभाग पहुँच कर संगठन के अधिकारियों व कर्मचारियों से संपर्क किया।उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन को पाने व निजीकरण के विरोध में पद यात्रा की जा रही है।जिसको सफल बनाने के लिए सभी विभागों से कर्मचारियों को आगे आना होगा।

इस दौरान राम बाबू यादव, सचिन शाक्य , अजब सिंह, सर्वेश व गोपाल दुबे आदि मौजूद रहे।वहीं औरैया में जिला महामंत्री राशिद सिद्दीकी व जिला मंत्री अमित बिसारिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने बिजली विभाग व तहसील सहित शिक्षकों के घर जाकर संपर्क किया। जिला महामंत्री राशिद सिद्दीकी ने कहा कि पुरानी पेंशन व निजीकरण का विरोध सभी कर्मचारियों की मुख्य माँग है। कर्मचारी एकजुट हो रहे हैं तो ऐसे में पदयात्रा को बड़े स्तर पर सफल बनाने की तैयारी की जा रही है।इस दौरान सूर्यप्रकाश, विक्रांत पोरवाल, शाहिद सिद्दीकी व शुजा अंसारी आदि ने भी संपर्क किया।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech