लखनऊ. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर में नए हवाई अड्डे के उद्घाटन, अस्पताल की नींच रखने से लेकर विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। उन्होंने भगवान बुद्ध की धरती से अपने गरिमामय संबोधन में देश-प्रदेश की राजनीति, धर्म और विपक्षी दलों की राजनीति आदि पर विस्तार से बातें रखकर मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास कृत राम चरित मानस की चौपाई जहां सुमति तहं संपति नाना। जहां कुमति तहं बिपति निदाना..कही और फिर इसका मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा कि सदबुद्धि होती है, तो वहां हमेशा सुख की स्थिति बनी रहती है, और जहां कुबुद्धि होती है, वहां हमेशा संकट का साया बना रहता है।
ऐसा कह कर उन्होंने प्रदेश की पूववर्ती सरकारों सपा व बसपा पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रहार कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि हम तो गरीब की सेवा का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं। कोरोना काल में देश ने दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त राशन का कार्यक्रम चलाया है। उत्तर प्रदेश के भी लगभग 15 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ मिल रहा है। आज दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे तेज़ टीकाकरण अभियान – सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन- 100 करोड़ टीकों के पास तेज गति से पहुंचने की तैयारी कर रहा है। उत्तर प्रदेश में भी अभी तक 12 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं।
ये है डबल इंजन की सरकार का काम
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार यहां किसानों से खरीद के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। यूपी के किसानों के ही बैंक अकाउंट में अभी तक लगभग 80 हजार करोड़ रुपए उपज की खरीद के रुपये पहुंच गए है। 80 हजार करोड़ किसान के खाते में पहुंच गए हैं इतना ही नहीं पीएम किसान सम्मान निधि से यूपी के किसानों के बैंक खाते में 37 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक राशि जमा की जा चुकी है। और यह छोटे किसानों की भलाई के लिए हो रहा है। योगी जी के आने से पहले उसके कार्यकाल में पांच साल में गन्ना किसानों को एक लाख करोड़ रुपए से भी कम का भुगतान किया गया था, 1 लाख करोड़ से भी कम वहीं, योगी जी की सरकार को तो अभी पांच साल भी नहीं हुए हैं और उनकी सरकार में गन्ना किसानों को लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। अब बायोफ्यूल बनाने के लिए, इथेनॉल के लिए उत्तर प्रदेश में जो फैक्ट्रियां लगाई जा रही हैं, उससे गन्ना किसानों को और भी मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने दीवाली और छठ पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूँ। हां, एक आग्रह मैं आपसे फिर करुंगा। लोकल के लिए वोकल होना भूलना नहीं है। लोकल खरीदने का आग्रह रखना है, इस अवसर पर पीएम मोदी ने कुशीनगर में हवाई अड्डे का उद्घाटन करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर पर रउरा सभन के परनाम का रहल बानी। आज हम एयरपोर्ट के उद्घाटन आ मेडिकल कालेज के शिलान्यास कइनी, जवने के रउरा सब बहुत दिन से आगोरत रहलीं। अब एइजा से जहाज उड़ी आ गंभीर बेमारी के इलाज भी होई। एही के साथे रउरा सभन के बहुत बड़ा सपना भी पूरा हो गइल ह। आप सभी के बहुत-बहुत बधाई ! ऐसा कहकर पीएम मोदी ने स्थानीय जनता से सीधा संवाद करने की कोशिश की और काफी हद तक सफल भी रहे। इसकी वजह इस क्षेत्र में जनसंघ के जमाने से संगठन की जड़ें काफी मजबूत हैं।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के लोकप्रिय और यशस्वी कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी भाजपा के ऊर्जावान अध्यक्ष स्वतंत्र देव , यूपी सरकार के मंत्री सूर्यप्रताप साही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वामी प्रसाद मौर्या, डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विजय कुमार दुबे , डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीण उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री का पहले वाराणसी और अब कुशीनगर के दौरे से राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि इस दौरे से प्रदेश में भाजपा को अपने राजनीतिक बढ़त मिलनी ही है। इस दौरे पर लखनऊ पॉलीटेक्निक लखनऊ के पूर्व प्राचार्य और अब मेरठ निवासी डीपीएस सिरोही का कहना है कि आने वाले 20-30 साल में देश दुनिया के विकसित देशो के मुकाबले खड़ा हो जाएगा लेकिन इसका नेतृत्व एक स्वदेशी, कर्मठ और ईमानदार नेतृत्व वाले शख्स के हाथ में होना चाहिए। सिरोही का कहना है कि उनकी नजर में फिलहाल दूर-दूर तक पीएम मोदी का विकल्प नजर नहीं आ रहा है।
इस दौरे से भाजपा के कार्यकर्ता भी कम उत्साहित नहीं हैं। भाजपा रायबरेली की जिला कार्यसमिति के सदस्य अजय गुप्ता का मानना है कि पीएम मोदी के कुशीनगर के दौरे से केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश और कहें तो विदेश में भी असर पड़ेगा क्योंकि कुशीनगर महात्मा बुद्ध की स्थली है और बड़ी संख्या में श्रीलंका, जापान जैसे कई देशों के बौद्धधर्म अनुयायी यहां आते रहते हैं। अब सुविधाएं व हवाईअड्डा बनने से काफी सुविधाजनक यात्रा होगी।