Breaking News

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ : ग्रीष्मकालीन राज्य सम्मेलन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी 22 जून को लखनऊ में, संगठन ने निदेशक से की ये मांग

👉 ग्रीष्मावकाश में समर कैंप, पर्यावरण दिवस एवं योग दिवस में शिक्षकों की प्रतिभागिता संबंधी आदेश का विरोध।
👉 अवकाश के दिनों में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को उपार्जित अवकाश की मांग।

लखनऊ 24 मई, 2024campussamachar.com। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का ग्रीष्मकालीन राज्य सम्मेलन एवं शौक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन अगले माह 22 जून, 2024 को गांधी भवन प्रेक्षागृह (निकट शहीद स्मारक स्थल) लखनऊ में किया जा रहा है। सम्मेलन एवं गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एम0एल0सी0 करेगे। सम्मेलन मे शिक्षा जगत के आज के ज्वलन्त मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श होगा और भावी संघर्ष कार्यक्रम निर्धारित किए जाएगें।

summer camp News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा आर0पी0 मिश्र ने आज campussamachar.com, को बताया कि शासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा मनमाने तरीके से नियमों के विपरीत आदेश निर्गत किए जा रहे है। शिक्षकों को दिया जाने वाला ग्रीष्मकालीन अवकाश कर्मचारियों को दिय जाने वाले अवकाश के बराबर ही है किन्तु इसी अवधि में समर कैम्प, पर्यावरण दिवस एवं योगा दिवस आदि आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किए गए है। जिसका शिक्षकों द्वारा विरोध किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें Campussamachar.com | Lucknow University UG & PG Admission : स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू , इस लिंक के जरिये करें आनलाइन आवेदन और जानिए फीस का डिटेल

lucknow news today : संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा एवं शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को पत्र लिखकर ग्रीष्मकालीन अवकाश में 05 जून से 11 जून तक समर कैम्प आयोजित किए जाने तथा 05 जून, को पर्यावरण दिवस एवं 21 जून को योगा दिवस में शिक्षकों की विद्यालय में अनिवार्य उपस्थिति का विरोध किया है। शिक्षक नेताओं ने ग्रीष्मावकाश में शिक्षकांे की प्रतिभगिता अनिवार्य है तो उसके स्थान पर नियमानुसार उपार्जित अवकाश दिए जाने की मांग की है।

teachers News : गांधी  भवन प्रेक्षाग्रह में 22 जून को आयोजित ग्र्रीष्मकालीन सम्मेलन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी में राज्यकार्यकरिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य, विभिन्न मण्डलों के अध्यक्ष एवं मंत्री, जनपदों के अध्यक्ष एवं मंत्री के साथ राज्य परिषद के सदस्य एवं दर्शक शिक्षक सहित लगभग 1000 (एक हजार) की संख्या में सम्मिलित होगें।

यह भी पढ़ें : Campussamachar.com | ADMISSION SESSION 2024-25 : निजी विश्वविद्यालयों के बीच Students को अपनी ओर खींचने की होड़, लगा रहे लुभावने होर्डिंग्स

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech