- लोकसभा चंदौली में विशाल अधिवक्ता समागम का आयोजन
लखनऊ /चंदौली , 24 मई campussamachar.com, । लोकसभा चुनाव में भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ और मोर्चा सभी पदाधिकारी पूरी ताकत लगाए हुए हैं । जगह जगह चुनाव प्रचार कर रहे हैं । इसी क्रम में प्रशान्त सिंह अटल सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश ने लोकसभा चंदौली में अधिवक्ता समागम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया । प्रशान्त सिंह अटल एडवोकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री की जरूरत बताई और कहा कि चंदौली के अधिवक्ताओं का उत्साह प्रशंसनीय है और आपस का किसी भी प्रकार का मतभेद भूलाकर सभी अधिवक्ता बंधु राष्ट्र को मजबूत करने के लिए एकजुट हैं । इस अवसर पर सभी अधिवक्ता बंधु ने मतदाताओं के पर्ची की चिंता करने का भी वचन दिया।
इस समागम में विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्र संयोजक शशांक त्रिपाठी, चंदौली के संयोजक अशोक द्विवेदी , वरिष्ठ अधिवक्ता शमशेर सिंह , DGC शशि सिंह आदि उपस्थित रहे । वक्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला, मॉडल कोड आप कंडक्ट c vigil app और वोटर हेल्पलाइन एप की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और सभी अधिवक्ता भाइयों के मोबाइल में C vigil app व वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवाया गया ।