Breaking News

SSJD Inter college lucknow : डॉ आर पी मिश्र ने शत प्रतिशत मतदान के लिए विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित और बताया लोकतन्त्र का महत्व

  • विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow )  के निदेशक डाक्टर जेपी मिश्र ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी लगातार मतदाता जागरूकता अभियान में जुटे हुए हैं । इसके तहत रैली निकालने के साथ ही रंगोली,  मेहंदी एवं आर्ट कंपटीशन जैसे कई कार्यक्रम हो चुके हैं। 
  • भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव अनिल शर्मा ने लोकतंत्र पर्व को होली पर्व की तरह मनाने के लिए प्रोत्साहित किया। 

लखनऊ,  15 मई,campussamachar.com, । भारत स्काउट गाइड लखनऊ इकाई के संरक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ आर पी मिश्र ने आज एसएसजेड़ी इंटर कॉलेज ( SSJD Inter college lucknow )  में विद्यार्थियों को वोट और मतदान का महत्व बताया । डॉ मिश्र ने विद्यार्थियों का आवाहन किया कि वे अपने अभिभावकों , पड़ोसियों और परिचितों को लोकसभा चुनाव में 20 मई को मतदान के लिए प्रेरित करें और यह सुनिश्चित करें कि उनका मतदान सुनिश्चित हो जाए।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में डाक्टर आरपी मिश्र ने कहा कि मतदान से ही लोकतंत्र समृद्ध होता है । इसलिए अधिक से अधिक मतदान करें । स्वस्थ लोकतन्त्र के लिए अधिक से अधिक मतदान जरूरी है ।   इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव अनिल शर्मा ने लोकतंत्र पर्व को होली पर्व की तरह मनाने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि जिस तरह के होली में टोलियाँ  बनाकर नए अच्छे कपड़े पहनकर घरों – मोहल्ले में मिलने के लिए जाते हैं , वैसे ही 20  मई को करें और लोगों को मतदान स्थल तक पहुंचाएं ।   उन्होंने कहा कि यह भारत के लोकतंत्र की खूबी है कि यह सभी वर्ग धर्म और जाति के लोग अपनी पसंद की सरकार चुनते हैं ।

:loksabha election 2024 : इसके पहले कार्यक्रम में विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow )  के निदेशक डाक्टर जेपी मिश्र ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी लगातार मतदाता जागरूकता अभियान में जुटे हुए हैं । इसके तहत रैली निकालने के साथ ही रंगोली,  मेहंदी एवं आर्ट कंपटीशन जैसे कई कार्यक्रम हो चुके हैं।  मोहल्ले में भी विद्यालय के विद्यार्थी प्ले कार्ड के साथ जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow )  के शिक्षक भी मतदाता जागरूकता में अहम भूमिका निभा रहे हैं।  डॉक्टर मिश्रा ने कार्यक्रम में आने के लिए डॉक्टर आरपी मिश्र और अनिल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय  है और विद्यालय प्रबंधन शत  प्रतिशत मतदान के लिए अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं।  कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने लोकतंत्र ,  मतदान और वोट के महत्व संबंधी नारे लगा करके अपनी जागरूकता का परिचय दिया।

यह भी पढ़ें :    SSJD Inter college lucknow : एसएसजेडी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक, नुक्कड़ नाटक कर बताया वोट का महत्व , देखें VIDEO

UP News in hindi : इस अवसर पर विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow ) में विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता,  मेहदी प्रतियोगिता,  चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपने-अपने तरह से लोकतंत्र की खूबसूरती पर विभिन्न प्रकार का चित्रण किया।  विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow )  के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार किया जाएगा । उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता के के तहत मतदान दिन   20 मई 2024  तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech