Breaking News

SSJD Inter college lucknow : एसएसजेडी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक, नुक्कड़ नाटक कर बताया वोट का महत्व , देखें VIDEO

लखनऊ 14 मई,campussamachar.com, ।एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ ( SSJD Inter college lucknow )  के भारत एंड स्काउट गाइड यूनिट के स्वयंसेवकों और  विद्यार्थियों – शिक्षकों ने आज स्थानीय स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली और जगह-जगह नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित कर मतदाताओं को वोट का महत्व बताया और लखनऊ लोकसभा चुनाव में 20 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया ।

विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow )   के निदेशक डॉ जेपी मिश्र के निर्देशन और प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में आज 14 मई 2024 को सुबह बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मतदान का महत्व बताने वाले प्ले कार्ड लेकर फैजुल्लागंज, केशव नगर, घैला रोड पर निकले छात्र प्रतिशत मतदान करें लोकतंत्र का पर्व मनाएं पहले मतदान फिर दूसरे काम करें जैसे स्लोगन लगाते हुए लोगों को घूम-घूम कर वोट का महत्व बताया और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान के लिए प्रेरित किया।

बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों को देखकर लोगों ने लोगों ने उत्सुकता पूर्वक रैली के संबंध में जानकारी ली और विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow )  के प्रबंधन और टीचर्स  की सराहना भी की।

loksabhaelection 2024 : इस क्षेत्र में मतदान के प्रति अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए प्रमुख स्थानों पर विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow )   के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक भी प्रदर्शित किया । विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow ) प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा ने विद्यार्थियों को कर्नाटक प्रदर्शित करने के लिए की सराहना की और कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों और राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow )   में कल 15 मई 2024 को मतदाता जागरूकता से जुड़ी रंगोली,  चित्रकला सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी । प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया की आज की रैली में विद्यार्थियों को स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिला है।

देखें VIDEO 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech