Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 16 मई | campussamachar.com, | विषय त्याग बैराग है, समता कहिये ज्ञान । सुखदाई सब जीव सों, …..क्या है वास्तविक अर्थ

आज की तिथि

वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )

आज तिथि ५१२६ /०२-०१-०५ /०४ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, अष्टमी, गुरुवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/01/08/05♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝0️⃣8️⃣🌞0️⃣5️⃣ ꧂༻
विषय त्याग बैराग है,
समता कहिये ज्ञान ।
सुखदाई सब जीव सों,
यही भक्ति परमान ॥

सामान्यतः लोग ईश्वर की भक्ति से आशय, पूजा-पाठ, जप, व्रत, आदि से लगाते हैं ।
परन्तु सदगुरु कहते हैं कि ईश्वर की भक्ति से तात्पर्य, (ईश्वर जैसा) उसके जैसा बनने से है ।
ईश्वर भक्त, द्रष्टा भाव से सांसारिक विषयोँ में अनासक्ति रखता है एवं सबको समान भाव से देखता है ।
सभी सुखी हों एवम सबका कल्याण हो की भावना एवम उसके लिए निरन्तर प्रयास ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है ।

आज तिथि ५१२६ /०२-०१-०५ /०४ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, अष्टमी, गुरुवार की पावन मंगल बेला में, सदगुरु अनुसार ईश्वर की भक्ति के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति आपको मेरा “राम-राम” ।

प्रस्तुति 

ललित अग्रवाल 

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech