लखनऊ , 15 मई ,campussamachar.com, । लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ सहयुक्त महविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष डाक्टर मनोज पाण्डेय और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केड़िया ने ग्रीष्मावकाश के कार्यालय ज्ञाप में आंशिक संशोधन के लिए कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai VC Lucknow University) को पत्र लिखा है ।
LU News today : लुआक्टा के अध्यक्ष डाक्टर मनोज पाण्डेय और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केड़िया ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai VC Lucknow University) को लिखे पत्र में कहा है कि कुल सचिव द्वारा निर्गत कार्यालय ज्ञाप संख्या R/328/24 दिनांक 13/05/2024 का सन्दर्भ गृहण करने का कष्ट करें, जिसमें ग्रीष्मावकाश के मध्य परीक्षा एवं प्रवेश कार्य के दौरान ड्यूटी प्रदान करने पर उन्हें प्रतिकर अवकाश विश्वविद्यालय नियमों के अनुसार दिए जाने का उल्लेख किया गया है I आप अवगत हैं कि पूर्व में शीत अवकाश के संबंध में कार्यालय ज्ञाप संख्या GA- 28897-950 दिनाँक 23/12/2023 द्वारा किसी भी तरह की परीक्षा में ड्यूटी प्रदान किए जाने पर एक कार्य दिवस के बदले एक प्रतिकर अवकाश कार्य परिषद के अनुमोदन की प्रत्याशा में प्रदान किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी ।
यह भी पढ़ें : Latest lucknow university News : लखनऊ विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, इतने दिन रहेगा अवकाश -देखें आदेश
LU Summer Vacation 2024: संघ के संज्ञान में आया है कि कार्य परिषद द्वारा एक कार्य दिवस के बदले एक प्रतिकर दिया जाना स्वीकृत किया जा चुका है । इसलिए संघ का आग्रह है कि ग्रीष्मावकाश के कार्यालय ज्ञाप में आंशिक संशोधन करते हुए कार्य परिषद के निर्णयानुसार एक पर एक प्रतिकर का स्पष्ट आदेश प्रदान करने का कष्ट करें । #latestlucknowuniversity,