- कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल अस्तित्व दुबे और मिस फेयरवेल सौम्या कंचन तथा सांत्वना पुरस्कार आशुतोष शुक्ला ने प्राप्त किया । रैंप वॉक के विजेता रिद्धि और अस्तित्व दुबे रहे।
लखनऊ , 15 मई ,campussamachar.com, । बप्पा श्री नारायण महाविद्यालय लखनऊ ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow) के रसायन विज्ञान विभाग में एम.एस.सी चतुर्थ सेमेस्टर का फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन एम-एस सी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर संगीता वर्मा जी ( रसायन विज्ञान विभाग) जय नारायण मिश्रा पी. जी.कॉलेज चारबाग से रही।
महाविद्यालय ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow) के प्राचार्य प्रोफेसर संजय मिश्रा एवं प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार गुप्ता (अध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग ) के साथ -साथ विभाग के सभी शिक्षकगण ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न कराया।इस कार्यक्रम की एंकर सिमरन चौरसिया और जागृति पांडेय थी। श्वेता राजपूत और रीशिता सिंह ने सभी सीनियर का टीका करके और मुख मीठा करा के स्वागत किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कैमरा मैन संखदीप माजी, जलपान बांटने मे मुस्कान सिंह व आसना सिंह और कार्यक्रम का मैनेजमेंट अभिमन्यु कुमार (उपाध्यक्ष विद्यार्थी परिषद रसायन विभाग) ने किया।
इस कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल अस्तित्व दुबे और मिस फेयरवेल सौम्या कंचन तथा सांत्वना पुरस्कार आशुतोष शुक्ला ने प्राप्त किया । रैंप वॉक के विजेता रिद्धि और अस्तित्व दुबे रहे। एमएससी सेकंड सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं के तरफ से प्राचार्य जी , हेड ऑफ डिपार्टमेंट केमिस्ट्री एवं अन्य सभी प्रोफेसर लोगो का आभार व्यक्त किया गया।