लखनऊ, 13 मई, campussamachar.com, । लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज 13 मई 2024 को लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर एवं विश्वविद्यालय से सहयुक्त सभी महाविद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। यह अवकाश 3 जून 2024 से दिनांक 14 जुलाई 2024 तक रहेगा। विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ विनोद कुमार सिंह की ओर से आज जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि ग्रीष्मावकाश 3 जून 2024 से 14 जुलाई 2024 तक रहेगा और इस अवधि में विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होती रहेगी।
इस अवधि के मध्य में जो शिक्षक परीक्षा या प्रवेश कार्य के दौरान ड्यूटी प्रदान करेंगे। उन्हें प्रतिकर अवकाश विश्वविद्यालय नियमों के अनुसार दिए होगा। विश्वविद्यालय कि इन परीक्षाएं एवं अन्य प्रशासनिक कार्य सकुशल संपादित करने का दायित्व संबंधित प्राचार्य का होगा। कुल सचिव ने इस आदेश की जानकारी विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों के साथ-साथ सभी कॉलेज प्राचार्य और सभी विभाग अध्यक्षों को भी प्रेषित की है।
देखें आदेश