लखनऊ, 13 मई,campussamachar.com, । एस एस जेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज ( SSJD Inter college Faizulahganj lucknow ) में आज 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अरुण दीक्षित का विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। श्री दीक्षित ने विद्यार्थियों से पढ़ाई और करियर पर फोकस करते से हुए कहा कि विद्यार्थी अभी से अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उसी के अनुरूप तैयारी भी करें ।
उन्होंने कहा प्रतियोगी परीक्षाओं में जूनियर हाई स्कूल में पढ़ाई जाने वाली एनसीईआरटी की किताबें बेहद महत्वपूर्ण होती हैं। इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इन पुस्तकों का गहराई से अध्ययन करें , क्योंकि कोचिंग संस्थानों में भी यही किताबें पढ़ा कर तैयारी कराई जाती है। विद्यार्थियों को 5 मिनट का ध्यान भी कराया और फिर बताया दिमाग में कुछ ऐसी चीजें आती हैं, जो मन को भ्रमित करती हैं । या मन को इधर उधर करती हैं। इसलिए विद्यार्थी एकांत में बैठ कर एकाग्र होकर चिंतन करें। विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देते हुए पूर्व आईपीएस ने अपने आईपीएस बनने और पने विद्यार्थी काल की चर्चा की। कहा कि वह औसत दर्जे के विद्यार्थी रहे हैं लेकिन अपने पिता से मिली शिक्षा और लक्ष्य के प्रति दृष्टिकोण यह मंजिल मिली ।
Motivational News : इस अवसर पर एस एस जेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज ( SSJD Inter college Faizulahganj lucknow ) के निदेशक डाक्टर जेपी मिश्र ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए समय समय पर विशेष व्याख्यान कराए जाते हैं। इसी क्रम में पूर्व आईपीएस अधिकारी अरुण दीक्षित का व्याख्यान कराया गया है। डाक्टर मिश्र ने बताया कि श्री दीक्षित पुलिस अधीक्षक सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर अपने सेवाएँ दे हुके हैं । डाक्टर मिश्र ने श्री दीक्षित का धन्यवाद ज्ञापित किया।