Breaking News

CBSE Board 10th 12th Result 2024 : सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित, केंद्रीय विद्यालय सबसे आगे, इस लिंक से करें चेक

CBSE logo

नई दिल्ली , 13 मई । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE ) ने आज 13 मई को  CBSE Board 10th 12th Result 2024   नतीजे घोषित कर दिये हैं ।  इन परिणामों में केंद्रीय विद्यालय (KVS )  के  छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा ।  स्टूडेंट्स परिणाम बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE Board ) ने  कक्षा 10  और  (कक्षा 12  के लाखों स्टूडेंट्स के लिए आयोजित परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी  ।  स्टूडेंट्स परिणाम बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

कम अंक मिले   तो करें ये काम
CBSE Board 10th 12th Result 2024 यदि किसी छात्र या छात्रा के मार्क्स उसकी उम्मीद से कम आए हैं तो वे अपने मार्क्स का वेरिफिकेशन करा सकते हैं और इसके बाद कॉपियों की फिर जांच भी करा सकता है। इसके   लिए स्टूडेंट्स CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

कॉपियों की फोटोकॉपी के लिए ये करें 
CBSE  ने स्टूडेंट्स को उनकी जांची की गई आंसर-शीट की फोटोकॉपी भी उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की भी  है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन परिणाम जारी होने की तिथि से 19वें से 20वें दिन तक आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर कर सकेंगे।

मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए …
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा से पहले परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के मार्क्स-वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन  का समय बता दिया है ।  बोर्ड द्वारा 6 मई को जारी आधिकारिक-सूचना के अनुसार स्टूडेंट्स अपने अंक को वेरिफाई करने के लिए ऑनलाइन आवेदन परिणाम जारी किए जाने की तिथि से चौथे दिन से आठवें दिन तक कर सकेंगे।  आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर कर सकेंगे।

कक्षा 12 में 87.98 फीसदी पास

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स – 16,33,739
सम्मिलित स्टूडेंट्स – 16,21,224
पास स्टूडेंट्स – 14,26,420
उत्तीर्ण प्रतिशत – 87.98 फीसदी

 

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech