बिलासपुर , 15 मई,campussamachar.com, । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शास.अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तिफरा ( Swami Atmanand English Medium School Tifra Bilaspur ) में लॉटरी द्वारा प्रवेश दिनांक 17.05.2024 को किया जायेगा ।
जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर (DEO Blaspur ) के निर्देशानुसार इस संस्था में कक्षा पहली से कक्षा 12 वीं तक के रिक्त स्थानों पर दिनांक 17 मई 2024 को प्रातः 11.00 बजे लॉटरी द्वारा प्रवेश दिया जायेगा। इस अवसर पर नोडल अधिकारी , समस्त पालक एवं अभिभावक उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा ने दी है ।