Breaking News

UPCATET-2024 : जानिए क्या हैं Important dates of UPCATET-2024, इस दिन होगी प्रवेश परीक्षा , इस लिंक से मिलेगा पूरा डिटेल

  • प्रवेश पत्र जारी होने की संभावित तिथि 27 मई 2024 है । 

लखनऊ,  10 मई ,campussamachar.com, । चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Chandrashekhar Azad University of Agriculture ) समेत प्रदेश के पांचो कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में दाखिले की आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है अब उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा यूपी कैटेट 2024 ( UPCATET-2024 ) के लिए अभ्यर्थी 17 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।  ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (संशोधित) 18  मई 2024 है । प्रवेश पत्र जारी होने की संभावित तिथि 27 मई 2024 है ।

UPCATET-2024 News : जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 11 और 12 जून को आयोजित की जाएगी । अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वह प्रवेश परीक्षा से संबंधित तिथियां और प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त जरूर प्राप्त कर लें।

Important dates of UPCATET-2024
क्र.सं. -कार्य का विवरण -तिथियाँ
1. ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि (संशोधित) 17 मई 2024
2. ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (संशोधित) 18 मई 2024
3. ऑनलाइन आवेदन में संशोधन (Correction/Edit) करने की तिथि 9-18 मई 2024
4. प्रवेश पत्र जारी होने की संभावित तिथि 27 मई 2024
5. प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 11 एवं 12 जून 2024
नोट:-
अपरिहार्य कारणोंवश उपरोक्त तिथियों में आवश्यकतानुसार परिर्वतन किया जा सकता है। अतः सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि नियमित रूप से वेबसाइट का अवलोकन करते रहे।

Contact for Detailed Information
Sardar Vallabhbhai Patel University of Agriculture & Technology,Meerut-250 110, UP.
Candidates are requested to visit https://www.svpuat.edu.in/ or https://upcatet.org to fill the online form.

Technical support Working Days.
+91-+91-9120304024 Technical Helpline No.(For technical Help Online Application)

Monday – Saturday : 10.30AM – 05.00PM

Mail ID: help@upcatet.org

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech