लखनऊ 10 मई ,campussamachar.com, । उत्तर प्रदेश पेरेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पी के श्रीवास्तव ने पूर्व वरिष्ठ IAS अफसर जयशंकर मिश्र से उनके आवास पर सौजन्य भेंट की। भेंट में शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई और शिक्षा में सुधार किए जाने के लिए जरूरी उपायों पर भी चर्चा की गई । इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ IAS अफसर मिश्र ने अपनी दो पुस्तक भी पीके श्रीवास्तव को भेंट की ।
गौरतलब है कि जयशंकर मिश्र उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभावशाली अधिकारियों में से एक रहे हैं । वे विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव सहित विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं और अपने कार्यकाल में लोकहित कार्यों को सर्वोपरि रखा । इसलिए उनके कार्यकाल को याद किया जाता है । विशेष रूप से नगर विकास विभाग संभालने के समय उन्होंने कई शहरी सुधार योजनाओं को हम अमलीजमा पहनाया। इस मुलाकात के बाबत पीके श्रीवास्तव ने बताया कि यह सौजन्य भेंट थी और वर्तमान में शिक्षा जगत के प्रादेशिक को लेकर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। उल्लेखनीय है कि पीके श्रीवास्तव निजी स्कूलों द्वारा अधिक फीस वसूली सहित कई मुद्दों पर अधिक मुखर होकर आंदोलन चलाते हैं और अधिकारियों को भी घेरते रहते हैं ।