सिद्धार्थनगर , 10 मई campussamachar.com, । सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर प्रशासन ने विश्वविद्यालय परिसर एवं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों में ग्रीष्मकालीन शैक्षिक अवकाश घोषित कर दिया है । 25 मई 2024 से दिनांक 05 जुलाई 2024 तक ग्रीष्मकालीन शैक्षिक अवकाश (Summer Vacation 2024 ) रहेगा । प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उक्त अवधि में विश्वविद्यालय की सभी परीक्षायें पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार यथासमय निर्धारित स्थान पर सम्पन्न होंगी।
Summer Vacation 2024 : कुलसचिव सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि इस अवधि के मध्य जो शिक्षक परीक्षा के दौरान ड्यूटी करेगें, उन्हे एक के बदले एक प्रतिकर अवकाश पूर्व की भॉति देय होगा, जिसे अधिष्ठाता / प्राचार्य स्तर पर समायोजित किया जायेगा।