Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 10 मई 2024 | जो तीव्र गति से सर्वत्र गामी, जागृत अवस्था या स्वप्नमय हो … सफलता के लिए का सही अर्थ जानिए

आज की तिथि

वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – तृतीया ( 03 री )
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )

आज तिथि ५१२६ /०२-०१-०३ /०६ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, तृतीया, शुक्रवार “अक्षय तृतीया/भगवान परशुराम जयंती” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/01/03/06♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – तृतीया ( 03 री )
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝0️⃣3️⃣🌞0️⃣6️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈

जो तीव्र गति से सर्वत्र गामी,
जागृत अवस्था या स्वप्नमय हो ।
है ज्योतिमानों में स्वप्रकाशित,
वह मन सदा शिव संकल्पमय हो।

मानव शरीर में मन सबसे अधिक शक्तिशाली है ।
मन की आज्ञा के बिना एक रोयां भी हिल नहीं सकता है।
एक तरह से शरीर के प्रत्येक अंग को मन ही चलाता है ।
मन सर्वाधिक गतिशील भी है । सोते, जागते मन हमेशा गतिशील रहता है ।
मन सर्वाधिक वेग से कहीं भी, कभी भी जा सकता है ।
सर्वाधिक शक्तिशाली मन को नियंत्रित करने के लिये भगवान शिव जैसा संकल्पित होना पड़ता है ।

आज तिथि ५१२६ /०२-०१-०३ /०६ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, तृतीया, शुक्रवार “अक्षय तृतीया/भगवान परशुराम जयंती” की पावन मंगल बेला में, शिव जैसा संकल्पवान बनकर, मन पर नियंत्रण का प्रयास करते रहने से स्वयँ को संकल्पित एवम आपको भी प्रेरित करते हुए, नित्य की भांति आप को मेरा “राम-राम”।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech