Breaking News

CG Breaking : आखिर क्यों हटाये गए महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राम शंकर कुरील, राजभवन से जारी हुआ आदेश

File Photo
  • डॉ अलंग ने लिया उद्यानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति का चार्ज, हटाये गये डॉ राम शंकर कुरील
  • राजभवन से जारी हुआ आदेश

रायपुर, 10 मई 2024,campussamachar.com, । छत्‍तीसगढ़ के राज्‍यपाल ने प्रदेश के महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय (  Mahatma Gandhi Udyaniki Evam Vaniki Vishwavidyalaya) के कुलपति को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है । इस संबंध में आज ही राजभवन से आदेश जारी किया गया है। राज्यपाल ने उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय ( Mahatma Gandhi Udyaniki Evam Vaniki Vishwavidyalaya) अधिनियम, 2019 की धारा 17 अंतर्गत डॉ. राम शंकर कुरील को महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, पाटन, दुर्ग के कुलपति के पद से तत्काल प्रभाव से हटाये जाने का आदेश दिया गया है।

महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 की धारा 14(7) अंतर्गत संभागायुक्त, रायपुर संभाग, रायपुर को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, पाटन, दुर्ग (  Mahatma Gandhi Udyaniki Evam Vaniki Vishwavidyalaya ) के कुलपति के रुप में दायित्व निवर्हन हेतु नामनिर्देशित किया गया है।  आदेश के परिपालन में संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने आज ही कुलपति पद का कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है ।

इसलिए बनाया गया था विश्वविद्यालय

महात्मा गांधी बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय, सांकरा, औषधि, छत्तीसगढ़ की स्थापना 26 मार्च, 2020 को बागवानी और वानिकी के महत्व को देखते हुए बागवानी, वानिकी और संबद्ध विषयों के क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। राज्य की अर्थव्यवस्था का विकास और सुधार, जिसके कारण इस विश्वविद्यालय की स्थापना हुई।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech