Breaking News

उप्र : राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन संबद्धता आनलाइन प्रदान करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त, अन्य तिथियां भी संशोधित

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत शैक्षिक सत्र 2021-22 में उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन अनापत्ति एवं संबद्धता के प्रस्ताव के निस्तारण के लिए विशेष परिस्थितियों पर उच्च स्तरीय विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद विभागीय स्तर पर संशोधित समय सारणी निर्धारित की है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। संशोधित समय सारणी के अनुसार विश्वविद्यालय में नए पाठ्यक्रमों के लिए अनापत्ति प्रस्ताव ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2021 तक, विश्वविद्यालय में ऑनलाइन जमा किए गए प्रस्ताव के भूमि संबंधित अभिलेखों का राजस्व विभाग से सत्यापन कराए जाने की तिथि 15 जुलाई 2021 तक तथा अनापत्ति आदेश ऑनलाइन निर्गत किए जाने की तिथि 22 जुलाई 2021 तक निर्धारित की गई है।

विभागीय आदेश में आगे कहा गया है कि संस्था द्वारा निरीक्षण मंडल गठन हेतु आवेदन किए जाने की तिथि 26 जुलाई 2021 तथा 30 जुलाई 2021 तक निरीक्षण मंडल का गठन कर निरीक्षण आख्या 10 अगस्त 2021 तक प्रस्तुत किया जाना निर्धारित किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता ऑनलाइन प्रदान करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है।

संबद्धता के संबंध में शासन में अपील करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2021 निर्धारित करते हुए शासन स्तर से अपील निस्तारित करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 निर्धारित की गई। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से यह कोशिश की गई है कि कोरोनाकाल में संबद्धता से जुड़े मामले में निराकृत करने में किसी प्रकार की देरी न हो और संबंधित संस्थाओं को भी सुविधाजनक प्रक्रिया का पालन करने में सहायक रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech