नारायणपुर। नारायणपुर जिले में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर द्वारा जिले के युवाओं को हुनरमंद बनकर स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। इसी कड़ी में बीते 13 सितम्बर से प्रारंभ किये गये एकाउंट प्रशिक्षण कार्यक्रम बीते दिनों संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के संचालक हेमंत ठाकुर ने इन युवाओं को अपनी षुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत सहयोग की आवश्यकता हो, तो वे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई) गरांजी नारायणपुर से संपर्क कर सकते हैंं। वहीं डीआईसी के जनरल मैनेजर श्री मितेश दुग्गे ने इन युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु षासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और इन युवाओं को योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जगदलपुर से आये असेसर दिनेश कुमार ठाकुर के अलावा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियां मौजूद थे।
20 अक्तूबर से इनकी ट्रेनिंग
बता दें कि इसी महीने की 20 तारीख से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर द्वारा मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्रारंभ किया जायेगा। इसके साथ ही आगामी दिनों में राजमिस्त्री, घरेलू विद्युत वायरिंग एवं उपकरण सुधार, दुपहिया वाहन मैकेनिक, प्लम्बरिंग, कम्प्यूटराईज्ड एकाउंटिंग, मोमबत्ती निर्माण, मशरूम उत्पादन एवं आगरबत्ती निर्माण का भी प्रशिक्षण प्रारंभ किया जायेगा।