- अकादमिक आसमान पर जगमगाया जीजीयू का सितारा- कुलपति प्रो. चक्रवाल
ए++ ग्रेड पाने वाला छत्तीसगढ़ का पहला और एकमात्र विश्वविद्यालय
बिलासपुर, 26 अप्रैल campussamachar.com,। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University,) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University,) ने 24 जुलाई, 2021 को जिस संकल्प के साथ कार्यभार ग्रहण किया था उसने आज मूर्त रूप ले लिया है। 1008 दिनों के अथक परिश्रम, अनवरत प्रयास और निरंतर सकारात्मकता के परिणाम स्वरूप गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का एकमात्र केन्द्रीय संस्थान है जिसे ए++ की रैंकिंग प्राप्त है। केन्द्रीय विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University,) न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि समूचे अकादमिक जगत में सूर्य की तरह दमक रहा है और इसकी किरणों से अज्ञानता और बेरोजगारी को समाप्त करने में मदद मिलेगी।
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University,) का दिनांक 15-17 अप्रैल, 2024 को नैक की छह सदस्यीय पीयर टीम द्वारा विजिट किया गया था। दिनांक 25 अप्रैल, 2024 को जारी परिणाम से समूचे अकादमिक जगत में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University,) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के सक्षम नेतृत्व, कुशल मार्गदर्शन एवं दूरदर्शी वैचारिक कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya – Central University,) को मिली इस ए++ रैंकिंग की अभूतपूर्व सफलता पर कहा कि नैक द्वारा निर्धारित मापदंडों करिकुलम आसपेक्टस, टीचिंग लर्निंग एवं इवैल्यूएशन, शोध, अनुसंधान, नवाचार एवं विस्तार, आधारभूत संचरना, लर्निंग रिसोर्स, स्टूडेंट सपोर्ट एवं प्रोग्रेशन, गर्वर्नेस लीडरशिप एंड मैनेंजमेंट, संस्थागत मूल्य एवं बेस्ट प्रैक्टिस को परखा। हर्ष की बात है कि नैक पीयर टीम ने सभी बिंदुओं पर विश्वविद्यालय को श्रेष्ठ एवं गुणवत्तायुक्त पाया। नैक पीयर टीम ने पाया कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University,) शिक्षा, शोध, कला एवं संस्कृति, मानवीय मूल्यों, सामाजिक सरोकारों, नवाचार, खेल, राष्ट्र निर्माण की चेतना, स्वत:स्फूर्त विद्यार्थी मंच, रचनात्मकता और उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हो रहा है। तीन दिनों तक 6 सदस्यी नैक पीयर टीम ने विजिट किया। इसके बाद नैक पीयर टीम द्वारा विश्वविद्यालय को ए++ ग्रेड प्रदान किया गया है। ए++ ग्रेड प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय का दायित्व बढ़ने के साथ ही है संकल्प और समर्पण में भी वृद्धि हुई है।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University,) ने कहा कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को समग्र रूप में क्रियान्वित करने में सक्रियता के साथ जुटा है। यह नीति भारत को वैश्विक पटल पर विश्व गुरु के रूप में प्रतिस्थापित करने वाली क्रांतिकारी दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि ए++ की रैंकिंग हमरा लक्ष्य नहीं है, यह एक पायदान मात्र है, हमारा लक्ष्य गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय को विश्व में नंबर एक बनाने का है, और जब तक हम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेते है तब तक हमारे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनजातीय अंचल में स्थापित यह विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University,) अपने मूल उद्देश्यों के प्रति समर्पित भाव के साथ विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
ए++ ग्रेड मिलने से ये होंगे फायदे
01. यहां के छात्रों को विदेशी नामचीन संस्थानों में प्रवेश में आसानी होगी।
02. ए++ ग्रेड में आने से गुरु घासीदास विश्वविद्यालय भारत में मौजूद दुनियाभर के समस्त दूतावासों से जुड़ जायेगा जिससे अब विदेशी विद्यार्थी सीधे यहां प्रवेश ले सकेंगे।
03. डिग्री और अंकसूची में ए++ दर्ज होगा जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक उन्नयन में मदद मिलेगी।
04. चार वर्षीय बीएड कोर्स का प्रारंभ होगा जिसमें 12वीं के बाद विद्यार्थी सीधे प्रवेश ले सकेंगे।
05. ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा का केंन्द्र प्रारंभ किया जा सकेगा जो ए, ए+ या ए++ प्राप्त संस्थान ही प्रारंभ कर सकते हैं।
06. शोध अनुदान देने वाली राष्ट्रीय संस्थानों से अनुदान प्राप्त करने में आसानी होगी।
ए++ ग्रेड मिलने से झूम उठा सीयू
केन्द्रीय विश्वविद्यालय के ए++ ग्रेड पाने की खबर मिलते ही समूचे विश्वविद्यलय प्रांगण में खुशियों का संचार हो गया। फूल मालाओँ, ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ विश्वविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने कुलपति का स्वागत किया। रजत जयंती सभागार में विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University,) का फूलमालाओँ एवं पुष्पगुच्छों से शानदार एवं गरिमापूर्ण अभिनंदन किया गया।
कुलपति ने दंडवत कर लिया आशीर्वाद
कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University,) ने मां सरस्वती, बाबा गुरु घासीदास व छत्तीसगढ़ महतारी को दंडवत प्रणाम कर केन्द्रीय विश्वविद्यालय को मिली रैंकिंग के लिए नमन किया। कुलपति ने बेहद भावुक लहजे में परमपिता परमेश्वर का आभार जताया।