आज की तिथि
चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – तृतीया ( 03 री )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-०३/ ०७ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, तृतीया, शनिवार शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/02/03/07 ♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – तृतीया ( 03 री )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣3️⃣🌞0️⃣7️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
करत-करत अभ्यास से, जड़मति होत सुजान ।
रसरी आवत-जात के, सिल पर परत निशान ।।
✍ किसी भी कार्य या विधा में पारंगत होने के लिए, लगातार अभ्यास/प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है ।
✍ पानी निकालने हेतु बार-बार रस्सी के आने जाने से कुएँ के कठोर पत्थर पर भी निशान पड़ जाते हैं ।
✍ उसी प्रकार बार-बार अभ्यास करने पर मूर्ख व्यक्ति भी एक दिन पारंगत/कुशलता प्राप्त कर लेता है ।
✍ अभ्यास की आवश्यकता शारीरिक और मानसिक दोनों कार्यों में समान रूप से पड़ती है ।
✍ संसार मे कोई भी कार्य असाध्य नहीं है बस अपने ऊपर भरोसे के साथ जोरदार प्रयास किये जाते रहने चाहिए ।
आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-०३/ ०७ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, तृतीया, शनिवार की पावन मंगल बेला में, प्रत्येक कार्य के लिए अथक और निरन्तर प्रयास के संकल्प के साथ, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम”।
प्रस्तुति
ललित अग्रवाल