Breaking News

Bilaspur News : पीएनबी ने शुरू की “डिजिटल होम लोन” सेवा, बैंक देगा घर बैठे घर खरीदने हेतु लोन

  • वरिष्ठ प्रबंधक गजानन राठौड़ ने बताया कि मात्र चार क्लिक में चंद मिनटों बैंक के सम्मानित ग्राहक को हाउसिंग लोन स्वीकृत कर यह कीर्तिमान बनाने में सफल हो पाया।

बिलासपुर , 26 अप्रैल, campussamachar.com, । देश के पहले स्वदेशी बैंक पंजाब नैशनल बैंक के रायपुर अंचल प्रमुख   आशीष चतुर्वेदी जी, उप अंचल प्रमुख   अरुण राव जी, बिलासपुर मंडल प्रमुख   जगदीश राय के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में पहली बार बिलासपुर कलेक्टोरेट शाखा प्रमुख   गजानन राठौड़ द्वारा आज मात्र चार क्लिक में सोलह लाख रुपये का आवास ऋण स्वीकृत कर प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने का पहला कदम उठाया हैं। वरिष्ठ प्रबंधक गजानन राठौड़ ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार पीएलपी प्रमुख  सौभाग्य बारिक, रंजन परिडा, अमित पांडेय ग्राहक अर्जन केंद्र के वरिष्ठ प्रबंधक  ललित अग्रवाल व हाऊसिंग सेगमेंट के   धीरज झा के सहयोग से मात्र चार क्लिक में चंद मिनटों बैंक के सम्मानित ग्राहक को हाउसिंग लोन स्वीकृत कर यह कीर्तिमान बनाने में सफल हो पाया।

इंदु चौक शाखा प्रमुख  ओमी वर्मा, तिफरा शाखा प्रमुख  ओम प्रकाश महतो, तोरवा शाखा प्रमुख   सोनू कुमार, कोनी शाखा प्रमुख  दीपक साहू, लिंगियाडीह शाखा प्रमुख   आकाश अग्रवाल ने बिलासपुर के सम्मानित जनता से अनुरोध किया हैं कि वे पीएनबी की तत्काल डीजी होम लोन सेवा का लाभ लेने के लिए किसी भी शाखा में सम्पर्क कर सकते है।

 

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech