- कार्यक्रम के अंत में उषा कोरी के द्वारा शाला की मुखिया रश्मि पांडेय, संकुल समन्वयक सुनील पांडेय एवं शाला परिवार के सभी स्टाफ को जिसमें विशेष रूप से नंदिनी कौशिक ,आशीष दयाल ,परमेश्वरी खरे, प्रिती साहू एवं माध्यमिक शाला परसदा के पूरे स्टाफ को धन्यवाद दिया
बिलासपुर , 9 अप्रैल campussamachar.com, । मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत आज 9 अप्रैल 2024 को शासकीय प्राथमिक शाला परसदा संकुल- तिफरा की शिक्षिका श्रीमती उषा कोरी के द्वारा ग्राम परसदा के झिरिया पारा के सांस्कृतिक मंच पर कठपुतली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने केलिए मनोरंजन ढंग से कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में उन्होंने ने कठपुतली के माध्यम से निर्वाचन आयोग के द्वारा दी जाने वाली सुविधा जैसे 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए डाकमत पत्र के द्वारा मतदान कर सकेंगे यह बताया गया साथ ही जो नए मतदाता उन्हें भी अपने मतदान का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया मतदाता सूची में अब नाम जूडाने का कार्य 1 जनवरी,1 अप्रैल,1जुलाई एवं 1 अक्टूबर जुडवा सकते है यहभी बताया गया साथ ही स्लोगन जन जन का है ऐ अधिकार,आओ मिलकर करे सभी मतदान जैसे नारे भी उनके द्वारा लगवाया गया ।
Latest loksabha election 2024: कार्यक्रम के अंत मे वहां उपस्थित गांव के गणमान्य नागरिक , शिक्षक, माताएं, बुजुर्ग बच्चे एवं मोहल्ले के सभी लोगों से मतदाता शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में उषा कोरी के द्वारा शाला की मुखिया रश्मि पांडेय, संकुल समन्वयक सुनील पांडेय एवं शाला परिवार के सभी स्टाफ को जिसमें विशेष रूप से नंदिनी कौशिक ,आशीष दयाल ,परमेश्वरी खरे, प्रिती साहू एवं माध्यमिक शाला परसदा के पूरे स्टाफ को धन्यवाद दिया साथ ही उपस्थित सभी मोहल्ले वासी.को भी धन्यवाद दिया गया।