- श्रद्धालुओं का शोभायात्रा मार्ग में जगह जगह पर स्वयंस्फूर्त जनता द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
- रास्ते भर शंख ,घंटा ध्वनि,झांल मजीरा के आध्यात्मिक सुर से आकाश गुन्जायमान था।
बिलासपुर , 9 अप्रैल campussamachar.com, । शहर की शुभम् विहार कल्याण समिति के तत्वावधान में आज 9 अप्रैल 2024 को शुभम् विहार कॉलोनी के सभी बच्चों,युवाओं,बुजुर्गों और मातृशक्ति के द्वारा नववर्ष के पावन पर्व पर आज सुबह 7 बजे शुभम् विहार शिव मंदिर से 27 खोली हनुमान मंदिर तक भव्य शोभायात्रा को संबोधित करते हुए हिंदू दैनंदिनी न्यास के ललित अग्रवाल ने बताया कि ग्रहों की स्थिति को जानने के लिए बाहरी आकाश को दो प्रकार से विभाजित किया गया है: राशि और नक्षत्र।
जब सारे ग्रह एक ही नक्षत्र पर आ जाते हैं, नए युग का प्रारम्भ होता है। ऐसा होने में न्यूनतम 4,32,000 वर्ष लगते हैं।
अंग्रेज़ी दिनांक अनुसार पिछली बार 20 फरवरी ईसा पूर्व 3102 में ऐसा हुआ था और तभी कलियुग प्रारम्भ हुआ था।
3102 ईसा पूर्व में 2024 ईसा पश्चात जोड़ दें तो कलियुग को 5126 वर्ष हो गए और आज 9 अप्रैल से युगाब्द 5126 नववर्ष शुरू हुआ है ।
पीला ,लाल,गेरूवा वस्त्र धारण किये
श्रद्धालुओं का शोभायात्रा मार्ग में जगह जगह पर स्वयंस्फूर्त जनता द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। रास्ते भर शंख ,घंटा ध्वनि,झांल मजीरा के आध्यात्मिक सुर से आकाश गुन्जायमान था। शुभम् विहार कल्याण समिति के द्वारा केला तथा पेड़ा प्रसाद की व्यवस्था की गई । सभी जनो को अष्टगंध और सिन्दूर का त्रिपुण्ड माथे पर अत्यंत मनोहारी और हिन्दूमय लग रहे थे।
bilaspur News in hindi : इस शोभायात्रा को सफल बनाने में नरेंद्र गोपाल, सत्यनारायण पांडेय, हरि भाई पटेल, रितेश भाई पटेल, हेमंत पटेल,गुणवंत पटेल,राजमोहन मिश्रा,राजन सिंह,राजेश शर्मा,उमेश पाण्डेय,निलेश अग्रवाल,भूपेन्द्र यादव,दीपक यादव,संतोष तिवारी,एम एल बरसैया,आर पी मिश्रा,रितेश पटेल,आकाश शर्मा,ललित अग्रवाल,छगनलाल यादव,राहुल ताम्रकार, भरत भाई,ह्रदयानंद पाण्डेय, तारा पटेल,लता पटेल,सुमन मिश्रा, सीमा पांडेय, लक्ष्मी साहू, सरिता , सत्या , इन्दुबाला, रेनु पाण्डेय, निशा अग्रवाल, गुड्डी पाठक , मंयक अग्रवाल, सुमन मिश्रा सीमा पाण्डेय,नरेन्द्र गोपाल प्रभात उपाध्याय,पियूष शिवांश पाण्डेय,आर्या पाण्डेय राजेश शुक्ला, विनोद अवस्थी, प्रमोद अवस्थी, श्रद्धानंद पाण्डेय, सत्यनारायण पाण्डेय आदि श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। यह जानकारी शुभम् विहार कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अखिलानंद पाण्डेय ने दी है ।