- कार्यक्रम डॉ स्नेह लता, प्रियंका एवं अंजू यादव द्वारा आयोजित किया गया।
लखनऊ , 9 अप्रैल campussamachar.com, । खुन खुन जी महाविद्यालय (khun khun ji girls degree college lucknow ) में आज 09 अप्रैल 2024 को कैरियर एंड प्लेसमेंट कार्यक्रम के लिए लखनऊ की कई कंपनी ( State bank of india HDFC Sales, Bajaj Allianz Health Profile and Staff Ave Technologies profile आदि) छात्राओं के प्लेसमेंट के लिए महाविद्यालय में आयी जिसमें ( Financial Consultant, Health Associates, Insurance Tele sales Executive ) के लिए हुए इंटरव्यू में Finance, Insurance, banks और technology से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए।
इस इंटरव्यू में कुल 105 छात्राएं शामिल हुई।जिसमें से 22 छात्राओं का प्लेसमेंट विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ । कार्यक्रम को डॉ स्नेह लता, प्रियंका एवं अंजू यादव द्वारा आयोजित किया गया।