Breaking News

भिलाई में झूलेलाल जयंती महोत्सव का दूसरा दिन : प्रत्येक श्रद्धालु परिवार के घरों पर प्रभात फेरी के पहुंचते ही प्रसिद्ध सिंधी छेज नृत्य द्वारा अपने इष्ट देव को किया प्रसन्न

  • प्रभात फेरी के समापन पर समाज के अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र कृष्णानी जी के द्वारा उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को शपथ दिलाई गई कि हम सभी सदैव अपने घरों के आसपास सामाजिक एवं सांप्रदायिक शांति, एकता, सौहाद्रपूर्ण वातावरण सदैव कायम रखेंगे।

भिलाई , 9 अप्रैल campussamachar.com, ।  झूलेलाल जयंती महोत्सव के दूसरे दिन आज दिनांक 9 अप्रैल 2024 मंगलवार की प्रभात फेरी में आदर्श सिन्ध ब्रादर मंडल एवं साईं झूलेलाल धाम महिला मंडली के द्वारा साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई से अत्यंत ही धूमधाम से निकाली गई। प्रभात फेरी के द्वितीय दिवस की शुरुआत साईं झूलेलाल जी की आरती अरदास और पल्लव के साथ हुई। इसके पश्चात प्रभात फेरी श्रद्धालु परिवारों के घरों तक भजन कीर्तन गाते हुए पहुंची। श्रद्धालु परिवारों के घरों पर भारत देश को विकसित भारत बनाने की प्रार्थना साईं झूलेलाल जी से की गई।

bhilai news : प्रत्येक श्रद्धालु परिवार के घरों पर प्रभात फेरी के पहुंचते ही प्रसिद्ध सिंधी छेज नृत्य द्वारा अपने इष्ट देव को प्रसन्न किया गया।प्रभात फेरी में भारत माता की जय,वंदे कौमी एकता जिंदाबाद,हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई-भाई,आयोलाल झूलेलाल,जेहको चवंदों झूलेलाल तेहंजा थिंदा बेड़ा पार के जयकारे लगाये गये।अमर शहीद संत कंवर राम जी की 139 वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए प्रभात फेरी में समाज के लोगों में राष्ट्रभक्ति का भाव पैदा करने के लिए द्वितीय दिवस का ड्रेस कोड राष्ट्रध्वज के मध्य के रंग सफेद रंग का था। जिसका एकमात्र उद्देश्य अपने समाज के साथ अन्य समाजों मैं शांति एकता भाईचारे के साथ सौहाद्रपूर्ण वातावरण निर्मित कर कौमी एकता की मिसाल पेश कर प्रेरित व प्रोत्साहित करने का था।

Sindhi samaj news : प्रभात फेरी के समापन पर समाज के अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र कृष्णानी जी के द्वारा उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को शपथ दिलाई गई कि हम सभी सदैव अपने घरों के आसपास सामाजिक एवं सांप्रदायिक शांति, एकता, सौहाद्रपूर्ण वातावरण सदैव कायम रखेंगे। हम अपने समाज के साथ-साथ अन्य समाज के जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर धर्म,जाति,संप्रदाय भेदभाव से दूर रहकर कौमी एकता की मिसाल पेश कर अपने भारत देश को विकसित भारत बनाने में महती भूमिका का निर्वहन करेंगे।

campussamachar:  भात फेरी के तृतीय दिवस पर राष्ट्रध्वज के तीसरे रंग केसरिया व लाल रंग का ड्रेस कोड से लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत निष्पक्ष मतदान हेतु सभी समाज एवं सभी वर्गों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न आयोजन होंगे।जिससे देश के प्रति सर्वस्व न्योछावर करने वाले समाज के संत कंवर राम एवं अमर शहीद हेमू कालाणी जी की जीवनी के अनुरूप समर्पण त्याग और बलिदान के मार्ग पर अग्रसर रहकर सभी समाजों को प्रेरणा मिलेगी।

campussamachar.com, : समापन पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद स्वरूप स्वल्पाहार वितरित किया गया।आदर्श सिंध ब्रादर मंडल के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी जी की कार्यकारिणी एवं साईं झुलेलाल धाम महिला मण्डली की अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव जी की कार्यकारिणी के विभिन्न पदाधिकारीयों ने इस अभूतपूर्व यादगार कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech