- आज 6 अप्रैल, 2024 को सायं 3:00 बजे से होली मिलन समारोह एवं संगीत संध्या का आयोजन सेंटीनियल इंटर कॉलेज गोलागंज, लखनऊ में होगा ।
लखनऊ , 6 अप्रैल campussamachar.com, । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद लखनऊ द्वारा आज 06 अप्रैल, 2024 को सायं 3:00 बजे से होली मिलन समारोह एवं संगीत संध्या का आयोजन सेंटीनियल इंटर कॉलेज गोलागंज, लखनऊ में किया जा रहा है।
holi milan 2024 : समारोह में संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा०आर०पी०मिश्र एवं महामंत्री श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। डा0 आर0के0 त्रिवेदी- प्रदेशीय मंत्री ने संगठन के सभी पदाधिकारियों और शिक्षकों से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर संगीत संध्या एवं गुझिया का आनंद लेना न भूले।
teachers News : लखनऊ की गंगा – जमुनी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए जिला संगठन ने निर्णय लिया है कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह में ईद मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी डा0 आर0के0 त्रिवेदी- प्रदेशीय मंत्री, अनिल शर्मा- जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र- जिलामंत्री, आर0पी0 सिंह- कोषाध्यक्ष, आलोक पाठक- आय-व्यय निरीक्षक, डा0 मीता श्रीवास्तव- सदस्य राज्य कार्यकारिणीने दी है ।