आज तिथि फाल्गुन – बारहवां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – द्वादशी ( 12 वीं)
आज तिथि ५१२५/ १२-०१-१२/ ०७ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष, द्वादशी, शनिवार शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5125/12/01/12/07 ♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5125
फाल्गुन – बारवहां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – द्वादशी ( 12 वीं)
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣5️⃣🌞 1️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝1️⃣2️⃣🌞0️⃣7️⃣ ꧂༻
🚩
- कबिरा सोता क्या करे, जागो जपो मुरार ।
एक दिन है सोवना , लंबे पाँव पसार ।।
✍ इस संसार मे सभी जीव-जंतुओं में, मनुष्य ही ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना है ।
✍ मनुष्य को छोड़कर, सभी निरुद्देश्य जीवन यापन करते हैं ।
✍ प्रतिपल यदि अपने जीवन की क्षणभंगुरता को ध्यान में रखा जाए, तो जीवन उद्देश्य पूर्ण हो जाएगा ।
✍ अपने प्रत्येक कार्य मे ईश्वर को साझेदार बनाकर, जीवन को ब्रह्मनंद के समान आनंदमय बनाया जा सकता है ।
आज तिथि ५१२५/ १२-०१-१२/ ०७ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष, द्वादशी, शनिवार की पावन मंगल बेला में, उद्देश्यपूर्ण जीवन के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”।
प्रस्तुति
ललित अग्रवाल