- प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा बच्चों को संचारी रोग से बचाव की शपथ दिलाई गई।
लखनऊ, 5 अप्रैल campussamachar.com, । जिले के नगराम क्षेत्र में स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली में बच्चों को संचारी रोगों के बारे में बताया गया तथा उन्हें संचारी रोग से बचाव की शपथ दिलाई गई एवं बच्चों द्वारा बनाये गये पोस्टर के साथ जागरूकता रैली निकाली गई।
Lucknow News : कोविड महामारी के बाद दुनिया भर के देश संचारी रोगों से अत्यंत भयभीत हो गये हैं।संचारी रोग या संक्रामक रोगों के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि यह रोग एक दूसरे को छूने से या हवा के माध्यम से अथवा मच्छर, मक्खी जैसे आदि जीवों से फैलते हैं जिन्हें वेक्टर कहा जाता है । यह रोग बहुत घातक हैं जिनसे दुनिया भर में लाखों लोग प्रतिवर्ष मौत का शिकार होते हैं ।
इनसे बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देना, नियमित शौचालय का प्रयोग घर तथा विद्यालय में जलभराव ना होने देना एवं नियमित रूप से भोजन के पूर्व अच्छे से हाथों को धोना आदि का ध्यान रखना आवश्यक है। खुले में शौच ना जायें, कंदमूल फल अच्छी तरह से धोकर खाएं, जल को उबालकर ठंडा करके इस्तेमाल करें, खुले में बिकने वाली खाद्य वस्तुओं का प्रयोग ना करें तो भी इनसे आसानी से बचा जा सकता है।
Jawahar lal Nehru Inter College Bahruli lucknow News : बच्चों को संचारी रोग से बचाव की शपथ प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा दिलाई गई। शिक्षिका प्रियंका वर्मा एवं अंजलि द्वारा बच्चों से तैयार कराए गए संचारी रोग से बचाव के पोस्टर लेकर बच्चों ने रैली निकाली। रैली में बच्चों ने तेज आवाज में नारे लगाये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा के साथ ही शिक्षक शंभू दत्त एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। #campussamachar