माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में लिया गया निर्णय
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का 2-3 माह से बकाया वेतन का भुगतान यदि कल 12 अक्टूबर तक सुनिश्चित नहीं किया गया तो माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सगठन के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता माध्यमिक शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के 18 पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय में सांय 03 से 04 बजे सामूहिक रूप से एकत्र होकर अपनी पीड़ा व्यक्त करेगें।
यह निर्णय सोमवार को जिला संगठन के पदाधिकारियों की जिलाध्यक्ष डा. आरके त्रिवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न आपात बैठक में लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णय की सूचना शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के अलावा मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को दे दी गई है।
बैठक में उतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री, प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डा. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष डा. आरके त्रिवेदी एवं जिलामंत्री अरूण कुमार अवस्थी ने बताया कि जिला संगठन का प्रतिनिधि मण्डल 04 अक्टूबर को प्रदेशीय मंत्री डा. आरपी मिश्र की अगुवाई में शिक्षा निदेशक माध्यमिक से मिला था और ज्ञापन देकर लखनऊ में नियमित जिला विद्यालय निरीक्षक की नियुक्ति किए जाने तथा जनपद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को 2-3 माह से लम्बित वेतन का दशहरा से पूर्व भुगतान कराये जाने की मॉग की गई थी किन्तु अभी तक वेतन भुगतान हेतु अब तक किसी प्रकार की प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे जनपद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों में नाराजगी है।
ये रहे उपस्थित
शिक्षक नेताओं ने बताया कि लखनऊ में नियमित जिला विद्यालय निरीक्षक की नियुक्ति तथा जनपद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को तत्काल वेतन भुगतान कराये जाने की उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा एवं मुख्यमंत्री से भी मांग की गई थी किन्तु कोई कार्यवाही न होने पर जिला संगठन संघर्ष करने को विवश है। इसलिए सोमवार को आयोजित बैठक में प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं जिला सरंक्षक डा. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष डा. आरके त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलामंत्री अरूण कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र, आय-व्यय निरीक्षक विश्वजीत सिंह राज्य कार्यकारिणी सदस्य अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष मीता श्रीवास्तव, मंजू चौधरी, समिति संयोजक सुशील त्रिपाठी, डा. नरेन्द्र माणि त्रिपाठी, धर्मेन्द्र सिंह संयुक्त मंत्री रजेनश शुक्ल, आलोक पाठक, महफूज आलम, सुनीता सिंह, आलमदार अली, आजाद मसीह, सुमित अजय दास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।