Breaking News

GGU : कुलसचिव एवं वित्ताधिकारी पद हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 08 नवंबर, डिटेल के लिए देखें ये लिंक

बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय ( Guru Ghassidas VishwavidayalayaKoni, Bilaspur, (C.G.)) के प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 07 अक्टूबर, 2021 को संशोधन पत्र जारी किया गया है। जिसके तहत विज्ञापन संख्या 3321 आरईसी./प्रशासन/2021 को वैधानिक पदों कुलसचिव (एक पद) एवं वित्ताधिकारी (एक पद) (03 वर्षों के सावधिक आधार पर) पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 08 नवंबर, 2021 किया है।
आवेदनकर्ता अधिक जानकारी के लिए( Guru Ghassidas VishwavidayalayaKoni, Bilaspur, (C.G.)) की वेबसाइट www.ggu.ac.in का निरंतर अवलोकन करते रहें।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech