सूरजपुर । जिलान्तर्गत आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित कन्या छात्रावास, आश्रमों में स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से छात्रावास, आश्रमों में निवासरत् छात्र एवं छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रशिक्षित नर्स को पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावासों में सहायक अधीक्षक के रूप में पदस्थापना के लिये संविदा भर्ती हेतु अनुसूचित जनजाति के पात्र आवेदकों से 10 नवंबर 2020 द्वारा विज्ञापन जारी कर 27 नवंबर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसका सूची प्रकाशित किया गया है।
जिस पर दावा आपत्ती 23 अक्टूबर 2021 तक समय सायं 05ः30 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर में उपस्थित होकर दर्ज कर सकते हैं।
निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात दावा आपत्ती मान्य नहीं होगी। उक्त सूची कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर के सूचना पटल एवं सूरजपुर जिले के वेबसाईट www.surajpur.gov.in पर देखी जा सकती है।