लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन (University of Lucknow ) ने इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट साइंसेज (आईएमएस) के ओर से शैक्षिक सत्र 2021-22 में बीबीए व एमबीए पाठ्यक्रमों के विभिन्न विषयों को पढ़ाने के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट के लिए 18 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया गया है। IMS के ओएसडी प्रोफेसर एमके अग्रवाल की ओर से इस आशय का एक नोटिस 9अक्टूबर को जारी किया गया है।
इसमें कहा गया है कि University of Lucknow के नियमों के अनुसार बीबीए व एमबीए कोर्सेज के लिए विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए सब्जेक्ट एक्सपट्र्स (पीरियड बेसिस) के लिए वॉक इन इंटव्यू रखा गया है। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को स्वप्रमाणित सभी वांछित डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे और इंटरव्यू के समय ही मूल दस्तावेजों के साथ सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए University of Lucknow के जानकीपुरम स्थित द्वितीय परिसर में अभ्यर्थियों को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का टीए-डीए देय नहीं होगा।