लखनऊ. डॉ. राम मनोहर लोहिया फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव ने रविवार को संगठन कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक को संबोधित किया। इसके पहले उन्होंने संपर्क कर महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को जाना समझा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नीतियों आम लोगों को परेशान कर रही हैं। उन्होंने सरकार की कमियों को लेकर निशाना साधते हुये कहा कि जिन मुद्दों और वादों से जनता को बहला-फुसलाकर भाजपा ने सत्ता हासिल किया था वे अब पांच साल में भी पूरे होते नहीं दिख रहे हैं।
भाजपा सरकार किसानों, गरीबों, मजदूरों और निचले तबके के लिये जा वादे किये थे उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हो सका है बल्कि मंहगाई का भार उपर से और हावी होता चला जा रही है आये दिन तेल कीमतों में वृद्धि, मंहगी होती शिक्षा, बढ़ती बेरोजगारी से जनता की कमर टूट गयी है और जनता की स्थिति बद से बदतर होती जा रही रही है।
उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कोरोना काल में भाजपा सरकार ने अस्पतालों का निर्माण कराया होता तो शायद इतनी त्रासदपूर्ण घटनाएं न होंती और सरकार की मंशा अगर जनता की सेवा होती तो लोगों को ऑक्सीजन व अस्पतालों में बेड उपलब्ध हो गये होते और यह भयवह स्थिति शायद न आती।
युवाओं के लिए नहीं कोई योजना
भाजपा सरकार के पास युवाओं और बेरोजगारों के लिये कोई योजना नहीं है इन्होने जो भर्तियां निकाली हैं वह हस्यास्पद हैं क्योंकि 6000 मात्र से किसी का गुुजारा इतनी मंहगाई में कैसे हो सकता है। इसी तरह महिला सुरक्षा पर महिला हितों को अनदेखा किया गया 1090 जैसी सेवायें जो कि महिला सुरक्षा के लिये वरदान साबित हो रही थीं उसको लगभग निष्क्रिय कर दिया गया है उसके लिये इनके पास बजट का कोई प्रावधान नहीं है।
बाइयों संग की बैठक
सरोज यादव ने घरों में काम करने वाली बाइयों के साथ बैठक की। इस बैठक में बाइयों ने भी अपनी समस्या सुनाई। सरोज ने कहा कि जिस तरह मजदूरों का मजदूर संघ है उसी तरह बाई संघ भी होना चाहिए। अखिलेश यादव की सरकार बनते ही हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपील करेंगे की बईयों का भी बीमा करवाएं और उनके लिए लाभप्रद योजनाओं को संचालित की जायं।